चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? लॉर्ड्स टेस्ट के बाद शुभमन गिल ने दिया ये जवाब

चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? लॉर्ड्स टेस्ट के बाद शुभमन गिल ने दिया ये जवाब


Jasprit Bumrah In Manchester Test: इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तीसरे टेस्ट के खत्म होने के साथ ही भारत इस पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया है. लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद अब चौथे टेस्ट की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अभी सबसे बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.

शुभमन गिल ने दिया करारा जवाब

भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल प्रेजेंटेशन के लिए आए, तब उनसे लॉर्ड्स टेस्ट से जुड़े सवालों के बाद आखिरी सवाल जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछा गया. गिल से पूछा गया कि क्या बुमराह अगला टेस्ट मैच खेलेंगे? इस बात का जवाब भारतीय कप्तान ने साफ शब्दों में मुस्कुराहट के साथ दिया कि ‘इसके बारे में आपको जल्दी ही पता चल जाएगा’. गिल के जवाब से साफ पता चल गया कि वो चौथे टेस्ट से पहले अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते.

बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा. ऐसे में तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिन का लंबा गैप है. भारत और इंग्लैंड दोनों की टीमों के पास ही आराम करने का काफी वक्त है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट मिल जाएगा तो हो सकता है कि वो अगले टेस्ट मैच में खेलेंगे.

बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी गेंद से खूब कमाल दिखाया. भारत भले ही ये टेस्ट मैच हार गया, लेकिन टीम इंडिया की बॉलिंग जबरदस्त रही. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में भी भारत के इस तेज गेंदबाज ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: लॉर्ड्स में टीम इंडिया के साथ बेईमानी? पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अंपायर पर लगाए गंभीर आरोप!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *