चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का चयन बना सिरदर्द, भारत के सामने टीम सेलेक्शन को लेकर 6 बड़े सवाल

चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का चयन बना सिरदर्द, भारत के सामने टीम सेलेक्शन को लेकर 6 बड़े सवाल


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 1-2 से पिछड़ी हुई है. वहीं चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं आकाश दीप को लेकर भी संशय बना हुआ है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग-11 का चयन करना आसान नहीं होने वाला है. उनके सामने सेलेक्शन को लेकर 6 बड़े सवाल हैं.

गिल-गंभीर के सामने टीम सेलेक्शन को लेकर 6 बड़े सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम का चयन करना गिल और गंभीर के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. वहीं कुछ फॉर्म में नहीं है. ऐसे में किस खिलाड़ी को बाहर करना है और किसे शामिल करना है, ये फैसला लेना गिल और गंभीर के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.

  • करुण नायर पर क्या होगा फैसला?

करुण नायर का इस सीरीज में प्रदर्शन खराब रहा है. नायर ने 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं. वो अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में भारतीय टीम उनको बाहर करके, साई सुदर्शन को वापस ला सकती है.

  • ऋषभ पंत पर क्या लिया जाएगा फैसला?

पंत पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो विकेटकीपिंग नहीं कर रहे थे. लेकिन हाल ही में वो लगभग 10 दिन बाद विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए. लेकिन अगर वो पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो टीम इंडिया उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खिलाने को देख सकती है.

  • नितीश रेड्डी की जगह कौन होगा टीम में शामिल?

नितीश रेड्डी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब भारत उनकी जगह टीम में किसे शामिल करती है, ये देखने वाली बात होगी.

  • आकाश दीप फिट हैं या नहीं?

आकाश दीप भी चोट की वजह से परेशान हैं. मोहम्मद सिराज ने बताया कि आकाश दीप के ग्रोइन में समस्या है. लेकिन उन्होंने कंफर्म नहीं किया कि आकाश चौथे टेस्ट के लिए फिट हैं या नहीं.

  • क्या कुलदीप यादव होंगे टीम में शामिल?

भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाए. मैनचेस्टर की पिच स्लो हो सकती है. ऐसे में भारतीय टीम कुलदीप को खिलाने का सोच सकती है.

  • अंशुल कंबोज करेंगे डेब्यू?

अंशुल कंबोज को अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके बाद यही सवाल है कि अगर आकाश दीप चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो, क्या कंबोज अपना डेब्यू करेंगे?

यह भी पढ़ें-

WCL 2025: पाकिस्तान के साथ मैच रद्द होने के बाद इंडिया चैंपियंस को हुआ नुकसान? टीम के मालिक का आया बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *