छत्तीसगढ़ में एक्साइज कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

छत्तीसगढ़ में एक्साइज कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका


अगर आप छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आबकारी (Excise) विभाग में कॉन्स्टेबल के 200 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए राज्य के युवाओं को पुलिस विभाग जैसा अनुशासित और बढ़िया करियर बनाने का अवसर मिलेगा. ये अभियान कुल 200 पदों पर भर्ती करेगा.

कब और कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को 28 जून से 30 जून 2025 के बीच अपने फॉर्म में जरूरी सुधार करने का मौका भी मिलेगा.

क्या है योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.

आयु सीमा क्या है?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र 30 साल है.  लेकिन अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी हैं, तो आपको अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी, यानी आपकी उम्र 35 साल तक हो सकती है.

कितनी मिलेगी सैलरी?
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये के बीच की बेसिक सैलरी के साथ 1900 रुपये ग्रेड पे भी दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन करने वाले जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी वर्ग को 250 रुपये और SC/ST वर्ग के लिए 200 रुपये का शुल्क है.

कैसे होगा चयन?
इस भर्ती में चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यानी जितनी बेहतर आपकी योग्यता और शारीरिक क्षमता होगी, उतनी ही अधिक संभावना है कि आप चयनित हो जाएं.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट vyapamprofile.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘Online Application’ सेक्शन में जाएं.
  • अब उम्मीदवार Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर फॉर्म भरें.
  • इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • अब उम्मीदवार फीस भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- स्मार्ट एजुकेशन और डिजिटल एजुकेशन पर क्या कर रही सरकार? जानें अब तक का पूरा हाल

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *