Manmohan Singh Death: दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार ( 26, दिसंबर 2024) को एम्स में निधन हो गया. मनमोहन सिंह की तबीयत गुरुवार शाम को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स (AIIMS), दिल्ली के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था. उनके शख्सियत और उनसे जुड़ी कई ऐसे किस्से हैं जो आपको जरूर जाना चाहिए.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी आत्मकथा “फॉर द रिकॉर्ड” में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपने अनुभवों को बताते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह एक संत पुरुष हैं. उन्होंने कहा था कि मनमोहन सिंह भारत की सुरक्षा चिंताओं के प्रति बहुत गंभीर थे. कैमरन ने बताया था कि मनमोहन सिंह ने मुंबई जैसे आतंकवादी हमले की स्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि यदि 2008 जैसे एक और आतंकी हमला होता है, तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी होगी.
संत पुरुष थे मनमोहन सिंह
कैमरन ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत की कई यात्राओं में से एक को याद करते हुए कहा था, “प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मेरे अच्छे संबंध थे. वे एक संत पुरुष थे, लेकिन वे भारत के सामने आने वाले खतरों के बारे में भी बहुत गंभीर थे. बाद में एक यात्रा के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि जुलाई 2011 में मुंबई में उस (2008) जैसे एक और आतंकवादी हमला हुआ तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी होगी.”