Jaguar Aircraft Crashed: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार (07 मार्च, 2025) को हरियाणा के पंचकूला के मोरनी हिल्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये फाइटर जेट ट्रेनिंग के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ा था. अधिकारियों ने बताया कि पायलट विमान से बाहर निकल गया था और दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले उसे जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पंचकूला जिले के रायपुररानी के एसएचओ ने बताया, “भारतीय वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया.”