‘जजों को डराने की खुली साजिश…’, निशिकांत दुबे के SC वाले बयान पर भड़कीं महुआ मोइत्रा

‘जजों को डराने की खुली साजिश…’, निशिकांत दुबे के SC वाले बयान पर भड़कीं महुआ मोइत्रा


Nishikant Dubey Remarks Row: शनिवार (19 अप्रैल) को झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को लेकर विवादित बयान दिया. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना

महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “ध्यान रखिए- पिटबुल बिना अपने मालिक के इशारे के कुछ नहीं करता. अच्छी बात है कि अब पूरा देश देख रहा है कि बीजेपी कैसे न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. यह जजों को डराने की एक खुली साजिश है. देश के लिए यह बहुत ही शर्मनाक समय है, जब उसे अनपढ़ और जोर जबरदस्ती करने वाले लोग चला रहे हैं.”  हालांकि, उन्होंने सीधा निशिकांत दुबे का जिक्र अपनी पोस्ट में नहीं किया है.

निशिकांत दुबे ने क्या कहा था?

बीते दिन झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को लेकर एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया, जिसे लेकर विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, “देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है. अगर हर मामले में सुप्रीम कोर्ट को ही फैसला देना है तो संसद और विधानसभाओं की कोई जरूरत नहीं है. इन्हें बंद कर देना चाहिए.

निशिकांत दुबे ने संजीव खन्ना पर लगाए आरोप

इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, “देश में जितने भी गृह युद्ध जैसी स्थितियां बन रही हैं, उनके लिए सिर्फ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं.”

विपक्ष हमलावर, बीजेपी ने बनाई दूरी

संजीव खन्ना को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से उनकी अपनी पार्टी (बीजेपी) ने दूरी बना ली है लेकिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी दलों ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है.

ओवैसी का तीखा पलटवार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “इस तरह का बयान सिर्फ कोर्ट की अवमानना नहीं है, बल्कि यह देश की संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने की एक खतरनाक कोशिश है.” उन्होंने निशिकांत दुबे पर तंज कसते हुए कहा, “आप लोग ट्यूबलाइट हैं और सुप्रीम कोर्ट को धमका रहे हैं. क्या आपको पता है अनुच्छेद 142 क्या होता है? ये अनुच्छेद बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया था.” ओवैसी ने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे बयानों पर चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा, “अगर पीएम मोदी ऐसे लोगों को नहीं रोकते तो देश उन्हें माफ नहीं करेगा.”

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा?

निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के विवादास्पद बयानों पर बवाल बढ़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने खुद को इन बयानों से अलग कर लिया.  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, “सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा ने जो बयान न्यायपालिका और देश के मुख्य न्यायाधीश को लेकर दिए हैं, उनसे भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. ये उनके निजी विचार हैं.”

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया

निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट या किसी भी अदालत पर सवाल उठता है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था में अंतिम फैसला सरकार का नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का होता है. अगर कोई इसके मूल सिद्धांत को नहीं समझता तो ये संविधान के लिए चिंता की बात है. 

ये भी पढ़ें-

‘आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिमों के आयुक्त थे…’, सुप्रीम कोर्ट के बाद अब पूर्व CEC पर भड़के BJP सासंद निशिकांत दुबे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *