11 Years of Modi Government: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में संकल्प से सिद्धि अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. इस अभियान के तहत पार्टी से जुड़े हुए तमाम बड़े नेता सीधे जनता तक पहुंचेंगे और उनको मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल (Modi 3.0) के पहले साल के दौरान उठाए गए कदमों और योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.
भाजपा ने संकल्प से सिद्धि अभियान की तैयारियां की शुरू
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी देश भर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर चुकी है. इस कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल के दौरान उठाये गए कदम और शुरुआत की गई योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जानकारी देने के लिए 9 जून से 21 जून तक 13 दिनों के लिए यह अभियान चलाया जाएगा.
शहर से लेकर गांव के बूथ स्तर तक चलाया जाएगा अभियान
जानकारी के मुताबिक, यह अभियान ‘विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पर आधारित होगा. इस कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के कस्बों, गांवों से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम चलाने की योजना है. इन कार्यक्रमों में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल के अलावा मोदी सरकार के पिछले 11 साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएगी भाजपा
इस संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों से जुड़ा साहित्य घर-घर पहुंचाया जाएगा. इन कार्यक्रमों के लिए प्रदेश की राजधानी और बड़े शहरों में केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का भी प्रवास होगा. इसके अलावा जिला स्तर पर प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसदों का भी प्रवास होगा.
कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में भी कराए जाएंगे कार्यक्रम
इसी तरह से मंडल स्तर पर जिला पदाधिकारी, विधायक, मेयर, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी और शक्तिकेंद्र पर मंडल स्तर से ऊपर के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि का प्रवास होगा. जिला स्तर पर सेमिनार, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम के अतिरिक्त छात्रों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम किए जाएंगे और प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी.