Vladimir Putin On Trump Request: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (14 मार्च, 2025 ) को घोषणा किया है कि कुर्स्क क्षेत्र में आत्मसमर्पण करने वाले यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध के तुरंत बाद आया, जिन्होंने युद्ध समाप्त करने की उम्मीद जताई थी.
रूसी सुरक्षा परिषद को दिए गए बयान में पुतिन ने यूक्रेनी अधिकारियों से अपने सैनिकों को हथियार डालने का निर्देश देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण करते हैं, तो रूस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.
ट्रंप का पुतिन से अनुरोध
दरअसल, मॉस्को में गुरुवार रात (13 मार्च,2025 ) को पुतिन और ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के बीच एक बैठक हुई. इसके बाद, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने राष्ट्रपति पुतिन से दृढ़ता से अनुरोध किया है कि यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शी जाए. यह एक भयानक नरसंहार होगा, जैसा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा गया. भगवान उन सभी को आशीर्वाद दें!”
ट्रंप ने जताई युद्ध समाप्ति की उम्मीद
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की संभावना बढ़ रही है. हजारों यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना से घिरे हुए हैं और बेहद कमजोर स्थिति में हैं. उन्होंने पुतिन से यूक्रेनी सैनिकों को सुरक्षित निकालने की अपील की. ट्रंप और पुतिन के हालिया बयानों से यूक्रेन युद्ध में संभावित शांति वार्ता के संकेत मिल रहे हैं.
बता दें कि रूस ने अब तक यूक्रेन पर आक्रामक रुख बनाए रखा है. यूक्रेन को पश्चिमी देशों से सैन्य समर्थन जारी है. अगर आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों को सुरक्षित निकाला जाता है, तो यह संघर्ष को हल करने की दिशा में पहला बड़ा कदम हो सकता है.
आगे क्या हो सकता है?
रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक बातचीत की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. ट्रंप अपनी मध्यस्थता की भूमिका को और मजबूत कर सकते हैं. अगर आत्मसमर्पण की प्रक्रिया सफल होती है, तो युद्धविराम के लिए दबाव बढ़ सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रंप का अनुरोध और पुतिन की गारंटी वास्तव में युद्ध समाप्ति की ओर कोई ठोस कदम साबित होंगे.
ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.