‘जब नूरखान एयरबेस पर गिरी ब्रह्मोस मिसाइल तो पाक लीडरशिप डरी…’, शहबाज के सलाहकार का खुलासा

‘जब नूरखान एयरबेस पर गिरी ब्रह्मोस मिसाइल तो पाक लीडरशिप डरी…’, शहबाज के सलाहकार का खुलासा


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने पहली बार बताया है कि जब नूरखान एयरबेस पर भारत ने मिसाइल दागी तो टॉप लीडरशिप में क्या माहौल था. राणा सनाउल्लाह ने कहा कि जब ब्रह्मोस मिसाइल आकर नूरखान एयरबेस पर गिरी तब टॉप लीडरशिप में बहुत डर का माहौल था और 30-40 सेकेंड के अंदर यह तय करना था कि यह परमाणु हमले का संकेत तो नहीं है.

पाकिस्तान का नूरखान एयरबेस रावलपिंडी में पाक सेना के हेडक्वार्टर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. इस्लामाबाद इससे सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के साथ बात करते हुए राणा सनाउल्लाह ने कहा कि भारत ने जब ब्रह्मोस मिसाइल से नूरखान एयरबेस पर हमला किया और मिसाइल एयरबेस पर आकर गिरी तो पाकिस्तान लीडरशिप के पास सिर्फ 30-40 सेकेंड थे, ये पता करने के लिए कि ये जो ब्रह्मोस मिसाइल आ रही है, इसके साथ कोई एटम बम तो नहीं है.

अगर गलतफहमी में हम हमला कर देते तो परमाणु युद्ध छिड़ जाता, बोले राणा
राणा सनाउल्लाह ने कहा, ‘उन 30 सेकेंड में ये फैसला करना कि ये नहीं है और ये फैसला करना कि ये परमाणु बम है… ये आप समझ सकते हैं कि कितनी खतरनाक बात थी.’ उन्होंने कहा, ‘चलिए मैं ये नहीं कहता कि उन्होंने परमाणु हमला नहीं किया, वो अच्छा नहीं था लेकिन इस तरह की गलतफहमी जो हो जाती है और इधर ऐसा कोई हमला (परमाणु हमला) हो जाता, या उधर ही गलतफहमी हो जाती और उधर से ऐसा हमला हो जाता तो पूरी दुनिया परमाणु युद्ध में चली जाती और जो तबाही होती, उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.’

राणा सनाउल्लाह ने की ट्रंप की तारीफ
राणा सनाउल्लाह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी तारीफ की और कहा कि अगर वह हस्तक्षेप नहीं करते तो हालात एक भयानक परमाणु टकराव में बदल सकते थे इसलिए ट्रंप ने जो भूमिका निभाई है, उसका निष्पक्ष विश्लेषण होना चाहिए और जो किरदार उन्होंने अदा किया, उसकी तारीफ भी होनी चाहिए.

बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी जताया था परमाणु हमले का डर
राणा सनाउल्लाह से पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी परमाणु हमले के डर की बात कर चुके हैं. हालांकि, परमाणु हमले को लेकर भारत का रुख साफ है और वह नो-फर्स्ट यूज की नीति का पालन करता है.

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान दे रहा परमाणु युद्ध की धमकी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, तभी से पाक पीएम, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री से लेकर पाक आर्मी चीफ तक परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं. हालांकि, भारत का कहना है कि वह परमाणु हथियारों की पाकिस्तान की धमकी से डरने वाला नहीं है और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए जरूरी कदम भी उठाएंगे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *