जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 3 दिनों से एनकाउंटर जारी, अब तक 2 आतंकी ढेर; सुरक्षाबलों ने 3 दहशतगर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 3 दिनों से एनकाउंटर जारी, अब तक 2 आतंकी ढेर; सुरक्षाबलों ने 3 दहशतगर


ऑपरेशन अखल के तहत जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक और आतंकवादी मारा गया है. अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि ये 5 लश्कर आतंकवादियों का एक समूह था, जिसमें अभी 3 आतंकी बचे हुए हैं. 

कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. घेराबंदी किए गए जंगल क्षेत्र में 2-3 और आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है. पुलवामा का रहने वाला हारिस नजीर डार (TRF) कुलगाम के अखल में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में मारा गया. 

AK-47 राइफल, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद

ऑपरेशन के दौरान एके-47 राइफल, एके मैगजीन और ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है. बता दें कि एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं.

शुक्रवार को शुरू हुई थी मुठभेड़

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. जंगल की आड़ में छिपे आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. शुरुआती गोलीबारी के बाद शुक्रवार रात अभियान रोक दिया गया था. शनिवार को यह फिर से शुरू हुआ, जिसमें सुरक्षा बलों ने अब तक 2 आतंकियों को मार गिराया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अब तक लगभग 20 हाई-प्रोफाइल आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. इसके अलावा 6-7 मई के बीच चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने 100 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया.
 
ये भी पढ़ें

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में आधी रात में डोली धरती, नींद में ही घरों से दौड़े लोग; जानें कितनी थी तीव्रता?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *