Road Accident in Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर शनिवार (4 जनवरी, 2025) को भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें दो जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हादसे में कई जवानों के घायल होने की भी सूचना हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुना के कई जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
इसके पहले भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में 24 दिसंबर, 2024 को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. ये हादसा पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ था. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी.
(यह खबर ब्रेकिंग है, लगातार अपडेट की जा रही है…)