जस्टिन ट्रूडो की भारत को लेकर नफरत कम नहीं हो रही, अब सांसद चंद आर्या को PM रेस से निकाला बाहर

जस्टिन ट्रूडो की भारत को लेकर नफरत कम नहीं हो रही, अब सांसद चंद आर्या को PM रेस से निकाला बाहर


Canada PM MP Chandra Arya : कनाडा में राजनीतिक स्थिति में इस वक्त काफी अस्थिरता दिख रही है. कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बीते दिनों प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनके इस्तीफे के बाद देश के स्थिर नेतृत्व के लिए अगला प्रधानमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए कई भारतवंशियों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. इनमें सबसे बड़ा नाम कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या का था.

हालांकि अब ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि सांसद चंद्र आर्य को कनाडा के नेतृत्व की रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है. सांसद चंद आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. 

“मुझे देश के नेतृत्व की रेस में शामिल होने की इजाजत नहीं”- चंद्र आर्य

चंद्र आर्य ने रविवार (26 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में चंद्र आर्य ने बताया कि लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने उन्हें प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने लिखा, “आज मुझे कनाडा की लिबरल पार्टी द्वारा सूचित किया गया कि मुझे पीएम की रेस में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मैं फिलहाल उनके आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा हूं. यह फैसला चुनाव और कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की वैधता पर गंभीर सवाल उठाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कनाडा के सभी लोगों के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने की कोशिश जारी रखूंगा.”

समर्थकों के प्रति आर्य ने जताया आभार

इससे पहले कनाडा के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने अपने समर्थकों के प्रति भी आभार जताया है. चंद्र आर्य ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं कनाडा में सैंकड़ों वॉलंटियर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले दो सप्ताह में मेरे लिबरल पार्टी के नेतृत्व के चुनाव अभियान में समर्थन जुटाने के लिए रात-दिन अथक प्रयास किया है. आपका अटूट समर्थण मुझे प्रेरित करता है. मैं उन सभी कनाडाई लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने लिबरल पार्टी में शामिल होकर मेरे विचारों और मेरी नीतियों का समर्थन किया.”

यह भी पढ़ेंः Gurcharan Singh Banwait: कनाडा की एक और साजिश बेनकाब! जिसे बता रहा था समाजसेवी, वह निकला खालिस्तान समर्थक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *