जादूगर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना जरूरी? देश-विदेश के इन कॉलेजों में सिखाया जाता है मैजिक

जादूगर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना जरूरी? देश-विदेश के इन कॉलेजों में सिखाया जाता है मैजिक


अगर आप कुछ अलग और हटकर सीखना चाहते हैं, तो “जादू” यानी मैजिक आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. आज के दौर में यह सिर्फ बच्चों को खुश करने वाली कला नहीं रही, बल्कि एक प्रोफेशनल करियर के रूप में तेजी से उभर रही है. अब लोग न सिर्फ स्टेज पर, बल्कि सोशल मीडिया, यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने जादू से कमाल दिखा रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं.

कहां से सीख सकते हैं जादू?

भारत में कई संस्थान हैं जो मैजिक सिखाते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख हैं – Academy of Magical Sciences (केरल), Magic World (कोलकाता), Delhi School of Magic और Sangeeta School of Magic (गुरुग्राम). यहां पर आप कार्ड ट्रिक, स्टेज मैजिक, इल्यूजन, मेंटलिज्म जैसी तमाम ट्रिक्स सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अगर आप ऑफलाइन नहीं जा सकते तो यूट्यूब, Superprof जैसी वेबसाइट और कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं, जहां से आप वीडियो के जरिए जादू की ट्रेनिंग ले सकते हैं.

कितना खर्च होगा?

जादू सीखने की फीस बहुत ज्यादा नहीं होती. सामान्य तौर पर 300 रुपये से 2000 रुपये तक प्रति क्लास खर्च आता है. कुछ कोर्स 3 से 6 महीने के होते हैं, जबकि कुछ डिप्लोमा या प्रोफेशनल ट्रेनिंग 1 से 2 साल तक चलती है. ऑनलाइन कोर्स में फीस और भी किफायती हो सकती है, जहां कुछ प्लेटफॉर्म पर 500 रुपये से 2000 रुपये प्रति घंटा में ट्रेनिंग मिल जाती है.

कितना कमा सकते हैं?

जादू सीखने के बाद आप बच्चों की बर्थडे पार्टी, कॉर्पोरेट इवेंट, शादी समारोह और स्टेज शो में परफॉर्म करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक प्रोफेशनल मैजिशियन शुरुआत में सालाना 5-6 लाख तक कमा सकता है. वहीं, अनुभव और नाम के साथ यह कमाई 10 लाख से ऊपर भी जा सकती है. आजकल सोशल मीडिया भी एक बड़ा मंच बन गया है. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और लाइव शो से भी लोग बड़ी संख्या में दर्शक और स्पॉन्सर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *