इंग्लैंड के खिलाड़ी फरहान अहमद ने सिर्फ 17 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. फरहान ने इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट में शुक्रवार को हैट्रिक लिया है. फरहान टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने लंकाशायर के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. फरहान ने इस मैच में पंजा खोला. फरहान ने कुल 5 विकेट लिए. बता दें कि फरहान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद के छोटे भाई हैं.
फरहान ने लिया हैट्रिक, बन गए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
फरहान ने हैट्रिक लंकाशायर की पारी के 18वें में लिया. फरहान ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर ल्यूक वूड, थॉमस एस्पिनवॉल और मिचेस स्टेनली को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के लिए हैट्रिक लेने वाले फरहान दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. फरहान की हैट्रिक की वजह से लंकाशायर की टीम सिर्फ 126 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम ने 15.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच को चार विकेट से जीत लिया. फरहान ने 4 ओर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके.
कौन हैं फरहान अहमद?
फरहान दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, वह इंग्लैंड की नॉटिंघमशाय काउंटी क्रिकेट क्लब और इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. वह हाल ही में इंग्लैंड लायंस की टीम का हिस्सा थे, जो भारत के खिलाफ खेली थी. फरहान को सिर्फ 15 साल की उम्र में इंग्लैंड की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया था.
फरहान ने हाल ही में भारत के खिलाफ इंग्लैंड लायंस से खेलते हुए 10 विकेट चटकाए थे. इससे पहले वह 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे. बता दें कि फरहान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद के छोटे भाई हैं. रेहान इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले इन 3 ट्रेड से दुनिया हो जाएगी हैरान? बदल जाएगी इन स्टार क्रिकेटरों की टीम!