इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 143 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजना होगा.

भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर और डिप्टी रजिस्ट्रार जैसे पद शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा पद मल्टी टास्किंग स्टाफ और एलडीसी यानी लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए हैं, जिनकी संख्या 60-60 है. वहीं असिस्टेंट के 12, सेक्शन ऑफिसर के 9 और डिप्टी रजिस्ट्रार के 2 पद निकाले गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो यह पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है, जबकि अन्य पदों के लिए ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री मांगी गई है. यानी यह भर्ती कम पढ़े-लिखे युवाओं से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों तक सभी के लिए अवसर लेकर आई है.

उम्र सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है, तो कुछ के लिए यह सीमा 50 साल तक दी गई है. वेतनमान भी आकर्षक है. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने न्यूनतम 18 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख 9 हजार 200 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.

आवेदन शुल्क की बात करें तो डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा. अन्य पदों के लिए सामान्य और ओबीसी को 750 रुपए और एससी-एसटी को 350 रुपए देने होंगे. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह मुफ्त रखा गया है.

अब बात करते हैं आवेदन प्रक्रिया की. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर उसकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों के साथ डाक के जरिए भेजना होगा. फॉर्म इस पते पर भेजना है – भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग, द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नई दिल्ली – 110025.
Published at : 02 Jul 2025 10:20 AM (IST)