India Pakistan News: भारत ने नई दिल्ली स्थित स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक और अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है. इस पाक अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. भारत सरकार ने यह कार्रवाई पाकिस्तानी अधिकारी के अपने कार्यक्षेत्र के इतर अन्य तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण की है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी डीअफेयर्स को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे.
भारत सरकार ने इससे पहले पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था. दानिश का कनेक्शन पाकिस्तानी जासूस ट्रेवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के साथ था. ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी.
साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा की मुलाकात दानिश से हुई थी, जब वह पहली बार एक डेलिगेशन के साथ पाकिस्तान गई थी. भारत वापस आने के बाद भी ज्योति दानिश के संपर्क में थी. दानिश की सिफारिश के बाद उसने पाकिस्तान की दूसरी बार यात्रा की. जहां उसकी मुलाकात अली अहसान से हुई. अली ने ही ज्योति की पाकिस्तान में रहने और यात्रा की व्यवस्था कराई और उसे पाकिस्तानी खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों जैसे शकीर और राणा शाहबाज से मिलवाया.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)