जितना RCB को मिला था, उससे डबल आर्यना सबालेंका को मिली प्राइज मनी, जीता US Open 2025 का खिताब

जितना RCB को मिला था, उससे डबल आर्यना सबालेंका को मिली प्राइज मनी, जीता US Open 2025 का खिताब


आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल का खिताब जीत लिया है, शनिवार को हुए फाइनल में उन्होंने अमेरिका की अमांडा एनिसीमोव को 6-3, 7-6 से हराया. ये सबालेंका का लगातार दूसरा यूएस ओपन खिताब है और चौथा ग्रैंड स्लैम. चैंपियन बनने पर सबालेंका को इतनी बड़ी राशि मिली है, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि इस साल आईपीएल जीतने वाली आरसीबी टीम को इससे आधी से भी कम रकम मिली थी. पुरुष सिंगल में आज यानिक सिनर और कार्लोस अल्कारेज के बीच खिताबी भिड़ंत है.

बेलारूस की 27 वर्षीय खिलाड़ी आर्यना सबालेंका पर मैच से पहले इसलिए दबाव था क्योंकि वह इसी साल विंबलडन सेमीफाइनल में अमांडा अनिसिमोवा से ही हार गई थी, जिन्हे उन्होंने यूएस ओपन 2025 में हराया. पहले सेट में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, उन्होंने अमांडा को 6-3 से हराया. लेकिन दूसरा सेट रोमांचक रहा लेकिन अंत में सबालेंका ने 7-6 से दूसरा सेट अपने नाम कर खिताब जीत लिया.

आर्यना सबालेंका के ग्रैंडस्लैम खिताब

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024
  • यूएस ओपन 2024
  • यूएस ओपन 2025

यूएस ओपन 2025 प्राइज मनी कितनी है?

यूएस ओपन में सभी पुरुस्कार राशि 90 मिलियन डॉलर की है, जो ऐतिहासिक है. ये पिछले यूएस ओपन से 20 प्रतिशत अधिक है और इसके आलावा तीनों ग्रैंडस्लैम से अधिक. यूएस ओपन 2025 चैंपियन बनने पर आर्यना सबालेंका को 5 मिलियन डॉलर की बड़ी राशि मिली है. भारतीय मुद्रा में इसे बदलें तो ये 44 करोड़ रुपये से अधिक है. ये कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हो कि क्रिकेट एशिया कप में जीतने वाली टीम को करीब 3 करोड़ रुपये मिलेंगे.

हारने वाली प्लेयर को भी मिले RCB से ज्यादा

आईपीएल को दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग कहा जाता है, उसकी इस वर्ष की चैंपियन RCB को खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली थी. जबकि यूएस ओपन 2025 हारने वाली अमांडा को भी इससे अधिक रुपये मिले हैं. सीबीएस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार की रनर-अप को 2,500,000 डॉलर मिले हैं. भारतीय मुद्रा में ये राशि 22 करोड़ रुपये से अधिक है.

पुरुष सिंगल में यानिक सिनर और कार्लोस अल्कराज के बीच भिड़ंत

यूएस ओपन 2025 की खिताबी भिड़ंत यानिक सिनर और कार्लोस अल्कारेज के बीच होगी, दोनों के बीच अभी विंबलडन का फाइनल भी हुआ था. उसमे सिनर ने बाजी मारी थी. आज खिताबी भिड़ंत भारतीय समयनुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहोस्टर पर देख सकते हो.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *