जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जारी किए तिमाही के नतीजे, कंपनी ने की डिविडेंड की घोषणा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जारी किए तिमाही के नतीजे, कंपनी ने की डिविडेंड की घोषणा


Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए तगड़े डिविडेंड की भी घोषणा की है. यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शेयरधारकों को दिया जाने वाला पहला कैश रिवॉर्ड होगा. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. 

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है. हालांकि, कंपनी ने नतीजे के ऐलान के साथ डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इसकी जानकारी सही समय पर दे दी जाएगी. 

इतना रहा Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 1.8 परसेंट की बढ़त के साथ 316.11 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 310.63 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में यह 295 करोड़ था. कंपनी का रेवेन्यू 518 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 418 करोड़ थी. यह एक साल में 24 परसेंट की वृद्धि को दर्शाती है. 

डिविडेंड क्या होता है?

जब कंपनी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को देती है, तो उसे डिविडेंड कहते हैं. यह कंपनी में निवेश के लिए शेयरधारकों को दिया जाने वाला एक तरह का पुरस्कार है. 

कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 246.45 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 242.25 रुपये से 1.73 परसेंट ज्यादा है. गुरुवार को शेयर 242.75 रुपये पर खुला और दिन के कारोबार में यह 248 रुपये के इंट्राडे हाई को छू लिया. वहीं, स्टॉक का न्यूनतम स्तर 238.25 रुपये रहा. 

ये भी पढ़ें:

टैरिफ को लेकर अब Goldman Sachs ने दी चेतावनी, चीनी शेयरों से 800 अरब अमेरिकी डॉलर का हो सकता है आउटफ्लो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *