जिरोधा ने म्यूचुअल फंड की दुनिया में मचाया तहलका, चर्चा में है नितिन कामथ का ‘हीरो फंड’

जिरोधा ने म्यूचुअल फंड की दुनिया में मचाया तहलका, चर्चा में है नितिन कामथ का ‘हीरो फंड’


स्टॉक ब्रोकिंग की दुनिया में जीरो ब्रोकरेज मॉडल से अलग पहचान बनाने वाली जिरोधा ने अब म्यूचुअल फंड की दुनिया में भी तहलका मचा दिया है. नितिन और निखिल कामथ द्वारा स्थापित इस प्लेटफॉर्म ने 2023 के आखिर में Zerodha Fund House की शुरुआत की थी और अब यह निवेशकों के लिए बड़ा विकल्प बन चुका है.

7 लाख लोगों का भरोसा और 6400 करोड़ की बचत

जिरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने गुरुवार को एक पोस्ट में बताया कि फंड हाउस की शुरुआत को 18 महीने हो चुके हैं और इस दौरान 7 लाख से ज्यादा निवेशकों ने जिरोधा के फंड्स में निवेश करके कुल 6,400 करोड़ बचाए हैं. कामथ का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की भारी-भरकम मार्केटिंग नहीं की, फिर भी लोगों ने भरोसा दिखाया.

नितिन कामथ का ‘हीरो फंड’ LIQUIDCASE ETF

कामथ ने अपने “हीरो फंड” की भी चर्चा की, LIQUIDCASE ETF, जिसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 4,700 करोड़ तक पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 15 महीनों में यह फंड इतनी बड़ी ऊंचाई पर पहुंचा है.

अप्रैल 2024 में था 843 करोड़, अब पहुंचा 4700 करोड़

कामथ ने ये भी शेयर किया कि अप्रैल 2024 में LIQUIDCASE ETF की AUM केवल 843 करोड़ थी. लेकिन अब यह बढ़कर 4,700 करोड़ तक पहुंच गई है. उनके मुताबिक, यह भारतीय रिटेल ETF सेगमेंट की सबसे सफल लॉन्चिंग्स में से एक मानी जा सकती है. जिरोधा फंड हाउस का मुख्य फोकस है साधारण और किफायती इंडेक्स फंड्स और ETF देना. इनका उद्देश्य पारदर्शी तरीके से बाजार में भागीदारी कराना है, जिसमें बिचौलियों की भूमिका नहीं हो.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: ये मल्टीबैगर स्टॉक तो कुबेर का खजाना निकला, सिर्फ 10 हजार का निवेश किया और अकाउंट में आ गए 34 लाख रुपये





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *