ब्राज़ील के बकाबाल शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक पत्रकार ने लापता 13 वर्षीय स्कूली बच्ची की रिपोर्टिंग करते समय अनजाने में उसके शव पर पैर रख दिया. यह घटना उत्तर-पूर्वी ब्राज़ील के मियारीम नदी में हुई, जहां लड़की को आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखी गई थी.
ब्रिटिश अख़बार The Sun की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार लेनिल्डो फ्राज़ाओ नदी की गहराई दिखाने के लिए पानी में उतरे थे और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वहीं नदी के तल में बच्ची का शव मौजूद है.
पानी में कुछ टकराने का अहसास
घटना के वीडियो में नजर आया कि जब पानी लेनिल्डो फ्राज़ाओ के सीने तक पहुंचा तो वह अचानक घबरा गए और उछल पड़े. उन्होंने टीम से कहा, ‘मुझे नीचे कुछ महसूस हुआ, जैसे कुछ छू गया.’ फिर वह घबराकर उथले पानी की ओर लौटे और पीछे मुड़कर उस जगह को देखने लगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है पानी के नीचे कुछ है… यह शायद उसका हाथ हो सकता है, या शायद कोई मछली… मुझे नहीं पता. मैं और अंदर नहीं जा रहा, मुझे डर लग रहा है.’
रिपोर्ट के बाद मिला शव
लेनिल्डो की रिपोर्ट के बाद 30 जून को दमकलकर्मियों और गोताखोरों ने खोजबीन दोबारा शुरू की और उसी जगह से रायसा का शव बरामद किया, जहां पत्रकार ने रिपोर्टिंग की थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लेनिल्डो को वास्तव में रायसा का शव छूने का एहसास हुआ था या नहीं. अपनी रिपोर्ट के दौरान लेनिल्डो फ्राज़ाओ ने यह भी बताया था कि इस नदी में तेज धाराएं हैं और तल की गहराई असमान है, जो तैरने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की वजह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रायसा की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई थी और उसके शरीर पर किसी प्रकार की शारीरिक चोट के निशान नहीं पाए गए. उसका अंतिम संस्कार 30 जून की शाम को किया गया. रायसा की मौत के बाद उसके स्कूल ने तीन दिन का शोक घोषित किया और पूरे समुदाय ने एकजुट होकर कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा का आयोजन किया.