‘जुलाई में आएगी जापान में सुनामी, भविष्यवाणी सच’, जानें किसकी हो रही बाबा वेंगा से तुलना

‘जुलाई में आएगी जापान में सुनामी, भविष्यवाणी सच’, जानें किसकी हो रही बाबा वेंगा से तुलना


जापान में 16 अलग-अलग स्थानों पर 30 जुलाई 2025 को सुनामी की लहरें आईं, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया. सिर्फ जापान ही नहीं, अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई तक लहरें पहुंचीं और रूस का कामचटका क्षेत्र 8.8 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठा.

इन्हीं घटनाओं के बीच अचानक एक नाम फिर से सुर्खियों में है, जो है रियो तात्सुकी. वे एक जापानी मंगा आर्टिस्ट हैं, उन्होंने वर्षों पहले एक ग्राफिक नॉवेल के ज़रिए इस सुनामी की भविष्यवाणी की थी. आज जब उनकी भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है. लोग उन्हें जापान की बाबा वेंगा कहकर पुकारने लगे हैं.

कौन हैं रियो तात्सुकी? और क्यों हो रही है बाबा वेंगा से तुलना
रियो तात्सुकी एक प्रसिद्ध मंगा आर्टिस्ट हैं, जो ग्राफिक नॉवेल्स के माध्यम से न केवल कहानियां सुनाती हैं, बल्कि भविष्य की झलक भी देती हैं. उनका पहला चर्चित ग्राफिक नॉवेल ‘The Future I Saw’ 1999 में प्रकाशित हुआ था. इसमें उन्होंने 2011 की जापान सुनामी और फुकुशिमा आपदा का जिक्र किया था — जो 12 साल बाद जैसा का तैसा सच साबित हुआ.

बाबा वंगा से तुलना क्यों?
बाबा वंगा बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता थीं, जिन्होंने 9/11, चेर्नोबिल आपदा, और सोवियत संघ के विघटन जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी. रियो तात्सुकी भी वैज्ञानिक आधार से परे, चित्रों और कहानियों के माध्यम से आने वाली आपदाओं को दर्शाती हैं.अब उनकी भविष्यवाणी के अनुसार जुलाई 2025 में जापान में एक भयानक सुनामी आने वाली थी और वह 30 जुलाई को सच साबित होती दिख रही है.

2025 की सुनामी की भविष्यवाणी ‘द फ्यूचर आई सॉ’ का नया वर्जन
2021 में प्रकाशित इस ग्राफिक नॉवेल के नए संस्करण में रियो तात्सुकी ने साफ तौर पर जुलाई 2025 में जापान में भारी समुद्री हलचल और सुनामी का ज़िक्र किया था. उन्होंने किताब में जिक्र किया था कि एक बड़ा समुद्री कंपन जापान के पूर्वी तट को हिलाकर रख देगा. गर्मियों के मौसम में जब लोग आराम की तलाश में होंगे तब पानी की दीवारें उन्हें लील जाएंगी.

सुनामी की लहरे उठने पर क्या हुआ?
30 जुलाई 2025 को जापान के विभिन्न तटीय क्षेत्रों में 16 से ज्यादा जगहों पर लहरें दर्ज की गईं. इस दौरान सरकारी इमरजेंसी सायरन लगातार बजने लगे. 19 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

 ये भी पढ़ें: Japan Russia Tsunami Live: रूस के कामचटका में आपातकाल की घोषणा! जापान और अमेरिका भी एक्शन मोड में



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *