जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 70 हजार मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 70 हजार मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन


नौकरी की तैयारी कर रहे तकनीकी युवाओं के लिए बड़ी खबर है. असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 18/2025 के तहत निकाली गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून 2025 है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 9 जून 2025 तय की गई है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवार भारत का नागरिक और असम का स्थायी निवासी होना चाहिए. एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज सर्टिफिकेट या स्थायी निवास प्रमाणपत्र आवेदन के साथ अपलोड करना जरूरी है. AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. यह डिप्लोमा रेगुलर मोड से किया गया हो, डिस्टेंस लर्निंग डिग्री मान्य नहीं होगी.

उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 297.20 रुपये, OBC/MOBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 197.20 रुपये और SC/ST/BPL/PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को 47.20 रुपये का भुगतान करना होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 14,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये के बीच वेतन मिलेगा, साथ ही 8,700 रुपये का ग्रेड पे भी दिया जाएगा. इसके अलावा असम सरकार के नियमानुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे. यह वेतन पे बैंड-2 के तहत दिया जाएगा, जिससे कुल सैलरी काफी शानदार हो जाती है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के DGMO को कितनी मिलती है सैलरी? भारत की तुलना में इतनी है कम

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर JE Mechanical Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  3. खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  4. सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  5. फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *