जून में चीन ने दूसरे देशों को भर-भरकर भेजा सामान, रेयर अर्थ की शिपमेंट ने भी पकड़ी रफ्तार

जून में चीन ने दूसरे देशों को भर-भरकर भेजा सामान, रेयर अर्थ की शिपमेंट ने भी पकड़ी रफ्तार


China Export Surge: अमेरिकी टैरिफ से अस्थायी छूट और गैर अमेरिकी बाजारों में मजबूत शिपमेंट के चलते जून में चीन का एक्सपोर्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा. सीमा शुल्क के आंकड़ों के मुताबिक, जून में अमेरिकी डॉलर के हिसाब से चीन का निर्यात पिछले एक साल के मुकाबले 5.8 परसेंट तक बढ़ा. जबकि रॉयटर्स ने 5 परसेंट तक एक्सपोर्ट बढ़ने का अनुमान लगाया था. सिर्फ एक्सपोर्ट ही नहीं इम्पोर्ट भी पिछले एक साल के मुकाबले 1.1 परसेंट बढ़ा है. 

अमेरिका के लिए एक्सपोर्ट हुआ कम

हालांकि, यह लगातार तीसरा महीना है जब अमेरिका के लिए चीन के एक्सपोर्ट में कमी आई है. जून में अमेरिका के लिए चीन का एक्सपोर्ट 16.1 परसेंट तक कम हुआ. हालांकि, टैरिफ पर रोक लगने के बाद यह गिरावट पिछले महीने के मुकाबले कम रहा. मई में निर्यात में 34 परसेंट और आयात में 18 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि जून में आयात में 15.5 परसेंट की गिरावट आई है.  

इन देशों के लिए एक्सपोर्ट में आई तेजी

अमेरिका के लिए चीन का एक्सपोर्ट भले ही कम हुआ है, लेकिन CNBC के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए चीन के निर्यात में पिछले साल की तुलना में 16.8 परसेंट और यूरोपीय यूनियन के देशों के लिए निर्यात में 7.6 परसेंट तक का इजाफा हुआ है. हालांकि, इन जगहों से आयात में क्रमशः 0.08 परसेंट  और 0.41 परसेंट की मामूली वृद्धि हुई है. स्टील के एक्सपोर्ट में भी इस दौरान चीन काफी आगे रहा. जून में चीन का स्टील एक्सपोर्ट 10 परसेंट से अधिक बढ़कर 97 लाख टन हो गया. विंड इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कुल इस्पात निर्यात बढ़कर 307 लाख टन हो गया, जो एक रिकॉर्ड हाई लेवल है. 

रेयर अर्थ की शिपमेंट में भी आई तेजी

जून में चीन से रेयर अर्थ का एक्सपोर्ट भी पिछले महीने के मुकाबले 32 परसेंट बढ़ा है. अप्रैल में अमेरिका के भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद जब चीन ने भी रेयर अर्थ मैग्नेट्स की शिपमेंट पर रोक लगा दी, तो अमेरिका में कई कारखाने बंद होने तक की नौबत आ गई. फिर जून में दोनों देशों के बीच इनकी सप्लाई के लिए कई समझौते हुए. जून में चीन ने मई के 5,864.6 मीट्रिक टन के मुकाबले 7,742.2 मीट्रिक टन रेयर अर्थ का एक्सपोर्ट किया. साल 2025 की पहली छमाही में चीन ने 32,569.2 टन रेयर अर्थ का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी दौरान 29,095.2 टन का निर्यात हुआ था. 

 

ये भी पढ़ें: 

रूस के साथ सफेद सोना पाने के रास्ते चल पड़ा भारत, अब नहीं रहना पड़ेगा चीन के भरोसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *