BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाइयों के चुनाव पूरा होने के बाद, बीजेपी इसी महीने यानि मार्च में एक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए तैयार है. वैसे तो पार्टी अध्यक्ष का चयन जनवरी में ही होना था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों और कई राज्य इकाइयों में लंबित चुनावों की वजह से इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था.
बीजेपी के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने से पहले कम से कम 50 प्रतिशत राज्य इकाइयों के लिए अध्यक्षों का चुनाव होना चाहिए. इसी वजह से राज्य स्तरीय चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. 36 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों में से 12 में ये प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ 6 राज्यों में चुनाव और होने हैं.
10 दिनों के अंदर खत्म होगी 6 राज्यों में प्रक्रिया?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा सहित प्रमुख राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव सात से दस दिनों के भीतर खत्म हो सकता है. बिहार में मौजूदा राज्य अध्यक्ष को बनाए रखने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्षों के चुनावों में तीन से चार दिनों के भीतर निपटने की उम्मीद है, इसके बाद राज्य के अध्यक्ष का चुनाव होगा. यूपी के अध्यक्ष का चुनाव सात से 10 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए.
2019 से अध्यक्ष पद पर हैं जेपी नड्डा
जेपी नड्डा को पहली बार 17 जून, 2019 को बीजेपी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और और 20 जनवरी, 2020 तक वो इस भूमिका में रहे. इसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया और तब से वो ये पद संभाल रहे हैं. नड्डा के नेतृत्व में 35 राज्यों में चुनाव हुए जिसमें से 16 राज्यों जीत हासिल की. उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी ने लोकसभा भी लड़ा और केंद्र की सत्ता में वापसी की.