जॉर्जिया मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठे अल्बानिया के पीएम, रेड कार्पेट पर कुछ यूं हुआ स्वागत, व

जॉर्जिया मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठे अल्बानिया के पीएम, रेड कार्पेट पर कुछ यूं हुआ स्वागत, व


Giorgia Meloni in European Summit: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों अल्बानिया की राजधानी टिराना में आयोजित यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट में भाग लेने के लिए अल्बानिया के दौरे पर हैं. हालांकि, यूरोपियन शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंची इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह स्वागत किसी और ने नहीं, बल्कि खुद अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने किया.

दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जब यूरोपियन समिट में भाग लेने पहुंची तो अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने रेड कार्पेट पर एक घुटने पर बैठकर और दोनों हाथों को जोड़कर उनका स्वागत किया. अल्बानिया के प्रधानमंत्री का जॉर्जिया मेलोनी का इस तरह से स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस तरह से स्वागत करने के लिए अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा की खूब तारीफ की है.

जॉर्जिया मेलोनी की तारीफों की लोगों ने बांधे पुल

सोशल मीडिया पर लोग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने कहा, “विश्व नेताओं से जॉर्जिया मेलोनी को इतना सम्मान मिलना वैश्विक स्तर पर उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. किसी नेता के इस तरह से सम्मान मिलते हुए देखना बहुत ही प्रभावशाली है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “इटली बहुत भाग्यशाली है जो उसे एक ऐसा नेता मिला है, जिसकी दुनिया के नेता इस तरह से सम्मान करते हैं. जबकि यूरोप के अन्य देशों में सम्मान पाने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया जाता है.”

अल्बानिया के पीएम ने पहले भी मेलोनी का किया है ऐसा स्वागत

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का घुटने पर बैठकर स्वागत किया है. यूरोपियन समिट से पहले इस साल की शुरुआती जनवरी महीने में अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान अल्बानिया के पीएम एडी रामा ने इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी के 48वें जन्मदिन के मौके पर घुटने पर बैठकर उनका स्वागत किया था और उन्हें एक स्कार्फ भी भेंट में दिया था. इस दौरान पीएम रामा ने मेलोनी को तांती औगुरी (हैप्पी बर्थडे) गीत गाकर उन्हें बधाई दी थी.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *