कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयरों को पता नहीं किसकी नजर लग गई है? शुक्रवार को इस ज्वेलरी मेकर कंपनी के शेयर दो जनवरी के ऑल टाइम हाई लेवल से 32.08 फीसदी तक नीचे गिर गए. इसके बाद बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी के स्टॉक्स को एडिशनल सर्विलांस मेजर के तहत कड़ी निगरानी में डाल दिया है. इसका मकसद अधिक वोलाटाइल शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों का भी शेयर बाजार में विश्वास बहाल रखना है.
कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों को फिलहाल शॉर्ट टर्म सर्विलांस में रखा गया है. इसके जरिए निवेशकों को यह संकेत दिया जाता है कि स्टॉक्स के बारे में निवेशकों को और जानकारी और खुलासे की जरूरत हो सकती है. इससे यह भी संकेत दिया जाता है कि इस स्टॉक्स को लेकर चिंताएं हैं. स्टॉक एक्सचेंज यह भी ध्यान रखता है कि कीमतों को जान बूझकर गिराने की कोशिश तो नहीं की जा रही है.
कल्याण ज्वलेर्स की ओर से दी गई है सफाई
दो जनवरी को कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों की कीमत 794.60 रुपये प्रति शेयर के हाई पर पहुंच गई थी. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक यह 539.65 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर था. शुक्रवार यानी सात फरवरी को स्टॉक्स में 0.45 फीसदी की गिरावट आई. शेयर में इस तरह की गिरावट पर कल्याण ज्वेलर्स की ओर से सफाई दी गई है. कंपनी के प्रमोटर टीके सीतारमण की ओर से कहा गया है कि शेयर के भाव गिरने में कंपनी का कोई हाथ नहीं है. यह बाजार की स्थिति और बाजार की चाल पर निर्भर करता है. इस पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है.
आपको बता दें, कल्याण ज्वेलर्स एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ज्वलेरी कंपनी है. इसकी स्थापना 1993 में टीएस कल्याणरमन ने की थी. इसका हेडक्वार्टर केरल के त्रिशूर में है. भारत समेत मिडिल ईस्ट के देशों में भी इस कंपनी के शोरूम हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2024 तक कंपनी के कुल 277 शोरूम थे.
इसलिए गिर रहे हैं कंपनी के शेयर
कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है. जानकारों के मुताबिक, इसके पीछे कंपनी के परिसरों पर पड़े इनकम टैक्स के छापे और प्रमोटर पर एफआईआर बड़े कारण हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाहों का भी इसमें काफी योगदान है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप ने किया एक और बड़ा ऐलान, इस फंड के जरिए बनाएंगे ग्रेट अमेरिका