दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. माना जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी की जीत में क्लस्टर्स और झुग्गियों का बड़ा रोल माना जा रहा है.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, जहां बीजेपी को 20 से 25 फीसदी वोट मिलता था, वहीं इस बार भाजपा को झुग्गी इलाकों में 60 फीसदी तक वोट मिल रहा है. भाजपा की बड़ी जीत के पीछे झुग्गियों में सेंधमारी को प्रमुख वजह माना जा रहा है.