टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा दिग्गज का बेटा, भारत से भिड़ेगी इंग्लैंड की ये टीम; हुआ बड़ा एलान

टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा दिग्गज का बेटा, भारत से भिड़ेगी इंग्लैंड की ये टीम; हुआ बड़ा एलान


India vs England Test Squads 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. उससे पहले इंडिया-ए टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जिसके लिए स्क्वाड पहले ही घोषित हो चुका है. अब इंग्लैंड लायंस की 14 सदस्यीय टीम की भी घोषणा हो गई है, जिसमें एक दिग्गज का बेटा भी खेलता हुआ नजर आएगा.

इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 30 मई और दूसरा मैच 6 जून से शुरू होगा. इंग्लैंड लायंस की टीम में क्रिस वोक्स को भी जगह मिली है, वहीं एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. जिम्बाब्वे दौरे के लिए जेम्स रीव, इंग्लैंड की सीनियर टीम में चुने गए थे. अब उन्हें इंग्लैंड लायंस टीम की कप्तानी मिली है.

अभिमन्यू ईश्वरन करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

इंडिया-ए स्क्वाड की बात करें तो अभिमन्यू ईश्वरन टीम की कप्तानी करेंगे. भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी समेत ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नामी खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे. बता दें कि IPL 2025 के प्लेऑफ शेड्यूल के कारण शुभमन गिल और साई सुदर्शन, इंडिया-ए के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, जो अभी गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी इंडिया-ए के लिए दूसरा मैच खेलेंगे.

इंग्लैंड लायंस का स्क्वाड: जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स

इंडिया-ए का स्क्वाड: अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली और एमएस धोनी में कौन बेहतर? ईशांत शर्मा के जवाब से सब हैरान

IPL में कैसे लगता है जुर्माना? खिलाड़ी को देनी पड़ती है रकम या टीम चुकाती है पैसा? जानें नियम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *