टीम इंडिया को लगा झटका, अर्शदीप और नितीश रेड्डी बाहर, BCCI ने किया अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान

टीम इंडिया को लगा झटका, अर्शदीप और नितीश रेड्डी बाहर, BCCI ने किया अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान


तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से और नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. BCCI ने अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान किया है. अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. भारत 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा, जो शुभमन गिल एंड टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है.

बीसीसीआई ने नितीश रेड्डी को लेकर आधिकारिक बयान में कहा, “ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नितीश जल्द ही भारत लौट जाएंगे. टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है.”

अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर

अर्शदीप सिंह को लेकर बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं.”

अर्शदीप सिंह को टांके भी आए हैं, माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हें चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. अब संभव है कि प्लान के विपरीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेले.

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *