टीम इंडिया से कटा इन 3 युवा खिलाड़ियों का पत्ता, उपकप्तान को भी नहीं मिली जगह; गंभीर ने फिर…

टीम इंडिया से कटा इन 3 युवा खिलाड़ियों का पत्ता, उपकप्तान को भी नहीं मिली जगह; गंभीर ने फिर…


IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए BCCI ने शनिवार रात टीम इंडिया का एलान किया. इंग्लैंड पहले ही टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जिन्हें कुछ समय पहले तक फ्यूचर स्टार माना जा रहा था. 

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका 

भारतीय टीम ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज खेली थी. उस सीरीज में तेज गेंदबाज आवेश खान, लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रमनदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. 

उपकप्तान को भी नहीं मिला मौका 

रमनदीप सिंह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है. वहीं आवेश खान और यश दयाल की जगह मोहम्मद शमी और हर्षित राणा टीम इंडिया का हिस्सा हैं. हैरानी की बात यह है कि हाल ही में उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है. हालांकि, गिल के साथ-साथ ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा, क्योंकि इन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है. 

एक हैरानी की बात और रही. हेड कोच गौतम गंभीर पर आरोप लगाए जा रहे थे कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे रहे हैं. पर इससे गंभीर पर कोई दबाव नहीं पड़ा. उन्होंने अपने फैसले से सभी को हैरान किया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *