टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर वाले 5 गेंदबाज, एशिया कप से पहले जानें कौन है नंबर वन?

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर वाले 5 गेंदबाज, एशिया कप से पहले जानें कौन है नंबर वन?


Most Maiden Overs In T20I Cricket: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 क्रिकेट में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा चार ओवर डाल सकता है. लेकिन इस फॉर्मेट में उस गेंदबाज की तारीफ की जा सकती है, जो इन चार ओवर में भी मेडन ओवर डाल जाए. आईसीसी की टॉप 12 टीमों के उन 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं.

1- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में 70 मैचों में 251.3 ओवर डाले हैं, जिनमें बुमराह अब तक 12 मेडन ओवर फेंक चुके हैं. अगर आईसीसी की टॉप 12 टीमों के बजाय सभी देशों के खिलाड़ियों को देखें, तब ये गेंदबाज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. सभी देशों के खिलाड़ियों में टॉप पर युगांडा के प्लेयर फ्रैंक एनएसबुगा का नाम है. इस खिलाड़ी ने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 234.5 ओवर डालते हुए 18 मेडन ओवर फेंके हैं.

2- रिचर्ड नगारवा (Richard Ngarava)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने में आईसीसी की टॉप 12 टीमों के खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के प्लेयर रिचर्ड नगारवा का नाम है. नगारवा 73 मैचों में 255.2 डाल चुके हैं, जिसमें 11 मेडन ओवर फेंके हैं. सभी देशों के खिलाड़ियों में ये प्लेयर 5वें नंबर पर है.

3- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

आईसीसी की टॉप 12 टीमों में तीसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम है. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में 87 मैचों में 298.3 ओवर डाले हैं. भुवनेश्वर इस फॉर्मेट में 10 मेडन ओवर डाल चुके हैं. सभी देशों के खिलाड़ियों में ये प्लेयर 8वें नंबर पर है.

4- मुस्तफिजूर रहमान (Mustafizur Rahman)

बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान इस लिस्ट में सभी देशों के खिलाड़ियों में जहां 18वें नंबर पर हैं, वहीं आईसीसी की टॉप 12 टीमों में नंबर चार पर हैं. मुस्तफिजूर 112 मैचों में 402 ओवर डाल चुके हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 8 मेडन ओवर डाले हैं.

5- ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani)

जिम्बाब्वे का खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी सभी देशों के प्लेयर्स में इस लिस्ट में 25वें नंबर पर है. वहीं आईसीसी की टॉप 12 टीमों में ये प्लेयर 5वें नंबर पर आता है, जिसने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं. मुजारबानी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 72 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 248.3 ओवर डालते हुए 7 मेडन ओवर फेंके हैं.

यह भी पढ़ें

पिछले 5 साल का बादशाह कौन? विराट कोहली या रोहित शर्मा, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसके ज्यादा रन?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *