रूस का एक यात्री विमान टेकऑफ के बाद बीच हवा में गायब हो गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान 50 लोगों को लेकर चीन की सीमा से लगे अमूर इलाके के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक प्लेन के क्रू के साथ-साथ यात्री भी सवार थे.
रूस का An-24 यात्री विमान गुरुवार को गायब हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है. लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने कहा कि रूस की एयरलाइन अंगारा का यह पैसेंजर प्लेन रडार स्क्रीन से अचानक गायब हो गया और दोबारा अभी तक कनेक्ट नहीं हो पाया है. प्लेन में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
इस साल फरवरी में भी गायब हो गया था एक प्लेन
अलास्का में बेरिंग का प्लेन इसी साल फरवरी में गायब हो गया था. उनालाक्लीट से नोम जा रहा यह विमान टेकऑफ के बाद कहां गया, पता नहीं चल सका. प्लेन तय समय पर नोम नहीं पहुंचा. इसमें 9 यात्रियों के साथ एक पायलट सवार था. हालांकि बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय के बाद फरवरी में ही अमेरिकी कोस्ट गार्ड्स को प्लेन का मलबा मिल गया था. विमान में सवार लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई थी.
जब कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा प्लेन हुआ गायब
मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 के साथ भी एक अजीब घटना हुई थी. 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा यह बोइंग 777 विमान टेकऑफ के 38 मिनट बाद रडार से गायब हो गया. इसका ट्रांसपॉन्डर बंद हो गया, और यह अपने रास्ते से हटकर अंडमान सागर की ओर मुड़ गया. इस प्लेन में 227 यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के 12 लोग शामिल थे. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेन को खोजने के लिए 2017 तक तलाशी अभियान चला था, लेकिन फिर इसे आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया. हालांकि अब मलेशिया की सरकार फिर से इसे खोजने पर जुट सकती है.