टेस्ट मैच में एक बॉलर कितने ओवर गेंदबाजी कर सकता है? जानें क्या है ICC का नियम

टेस्ट मैच में एक बॉलर कितने ओवर गेंदबाजी कर सकता है? जानें क्या है ICC का नियम


टेस्ट, क्रिकेट के खेल का सबसे पुराना और लंबा फॉर्मेट है. इसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की असली परीक्षा होती है. इस फॉर्मेट को लेकर कई बार फैंस के मन में सवाल आता है कि मैच में एक गेंदबाज कितने ओवर डाल सकता है? आइए जानते हैं.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टेस्ट मैच में किसी एक गेंदबाज के ओवरों पर कोई तय सीमा नहीं होती, यानी कोई भी गेंदबाज जितना चाहे, उतने ओवर डाल सकता है.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टेस्ट मैच में किसी एक गेंदबाज के ओवरों पर कोई तय सीमा नहीं होती, यानी कोई भी गेंदबाज जितना चाहे, उतने ओवर डाल सकता है.

कोई गेंदबाज अगर थका नहीं है और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, तो कप्तान उसे बार-बार गेंद दे सकता है. हालांकि, गेंदबाज की थकान और फिटनेस को देखते हुए कप्तान उसे आराम भी देते हैं.

कोई गेंदबाज अगर थका नहीं है और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, तो कप्तान उसे बार-बार गेंद दे सकता है. हालांकि, गेंदबाज की थकान और फिटनेस को देखते हुए कप्तान उसे आराम भी देते हैं.

तेज गेंदबाजों को आमतौर पर 5-7 ओवर के छोटे-छोटे स्पेल दिए जाते हैं, ताकि वह ज्यादा थके नहीं. वहीं स्पिन गेंदबाज कई बार 10-15 ओवर लगातार भी डालते हैं.

तेज गेंदबाजों को आमतौर पर 5-7 ओवर के छोटे-छोटे स्पेल दिए जाते हैं, ताकि वह ज्यादा थके नहीं. वहीं स्पिन गेंदबाज कई बार 10-15 ओवर लगातार भी डालते हैं.

एक दिन में कुल 90 ओवर फेंके जाने होते हैं, इसलिए कप्तान को सब गेंदबाजों के बीच ओवरों का सही बंटवारा करना होता है. यह सब कुछ टीम की रणनीति पर निर्भर करता है कि एक गेंदबाज कितने ओवर डालेगा.

एक दिन में कुल 90 ओवर फेंके जाने होते हैं, इसलिए कप्तान को सब गेंदबाजों के बीच ओवरों का सही बंटवारा करना होता है. यह सब कुछ टीम की रणनीति पर निर्भर करता है कि एक गेंदबाज कितने ओवर डालेगा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड (जबसे एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जा रही हैं.) वेस्टइंडीज के सॉनी रमाधीन के नाम है. रमाधीन ने एक मैच में 129 ओवर में फेंक दिए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड (जबसे एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जा रही हैं.) वेस्टइंडीज के सॉनी रमाधीन के नाम है. रमाधीन ने एक मैच में 129 ओवर में फेंक दिए थे.

Published at : 10 Jul 2025 11:23 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *