टैरिफ टेंशन के बीच भारत के लिए ‘गुड न्यूज’, सरकार के खजाने में भरा पैसा; जानें पाकिस्तान का हाल

टैरिफ टेंशन के बीच भारत के लिए ‘गुड न्यूज’, सरकार के खजाने में भरा पैसा; जानें पाकिस्तान का हाल


रिजर्व बैंक ने बताया कि 29 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है, जो 1.766 अरब डॉलर बढ़कर 86.769 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ने यह भी बताया कि इस दौरान विशेष आहरण अधिकार या स्पेशल ड्राइंग राइट्स भी 4 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.775 अरब डॉलर हो गया है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में IMF में भारत का रिजर्व पोजीशन भी 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.749 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

गोल्ड रिजर्व पर आरबीआई का फोकस 

देश के फॉरेक्स रिजर्व को लेकर यह रिपोर्ट उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी ट्रेजरी बिलों का चलन कम होता दिख रहा है क्योंकि आरबीआई भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए सोने की होल्डिंग को बढ़ा रहा है.

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग और आरबीआई के हालिया आंकड़ों के अनुसार, रिजर्व बैंक ने अपनी विदेशी मुद्रा होल्डिंग को मजबूत करने के लिए अमेरिकी ट्रेजरी बिलों के बजाय गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. 27 जून, 2025 तक विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की मात्रा 879.98 मीट्रिक टन तक पहुंच गई, जो 28 जून, 2024 के 840.76 मीट्रिक टन से बढ़कर 27 जून, 2025 तक 879.98 मीट्रिक टन हो गई. 

पाकिस्तान का भी बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व 

29 अगस्त, 2025 को समाप्त हफ्ते में पाकिस्तान का भी विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व 41.7 मिलियन डॉलर या 0.21 परसेंट की मामूली बढ़त के साथ 29 अगस्त, 2025 तक 19.65 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल एसबीपी के अपने विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़त के चलते आया, जो सप्ताह के दौरान 28.2 मिलियन डॉलर बढ़ गया और इसी के साथ स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का भी भंडार 14.3 बिलियन डॉलर हो गया. 

 

ये भी पढ़ें: 

शेयर है या पैसों की खान? 1 लाख रुपये के बना दिए 2.8 करोड़, मोटरसाइकिल बनाती है कंपनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *