अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 की समय सीमा से पहले ही कनाडा, ब्राजील, भारत, ताइवान और स्विट्जरलैंड के लिए टैरिफ की नई दरें निर्धारित कर दी. इस बीच अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने रविवार (3 अगस्त 2025) को साफ किया जिन देशों पर जो भी टैरिफ लगाया गया है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
टैरिफ की दरें नहीं होगी कम- जैमीसन ग्रीर
अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक जैमीसन ग्रीर ने कहा कि भले ही कई देशों के साथ ट्रेड डील पर बात चल रही हो, लेकिन इसके बावजूद भी टैरिफ जो फिक्स किया गया है उतना ही रहेगा. ट्रंप ने कनाडा से आने वाले कई सामानों पर 35 फीसदी, ब्राजील के लिए 50 फीसदी, भारत के लिए 25 फीसदी, ताइवान के लिए 20 फीसदी और स्विट्जरलैंड के लिए 39 फीसदी टैरिफ लगाया है.
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान करने के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी तक कह दिया. भारत के अनुसार अभी भी ट्रेल डील पर बातचीत चल रही है और इसे लेकर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इस महीने भारत का दौरा कर सकते हैं.
‘समझौतों के अनुसार तय की गई हैं टैरिफ की दरें’
ट्रंप के करीबी जैमीसन ग्रीर से पूछा गया कि 70 देशों पर टैरिफ की दरें बढ़ गई हैं. क्या आने वाले दिनों में टैरिफ की दरों पर बातचीत करके इसे कम किया जाएगा? इस पर जैमीसन ग्रीर ने कहा, “नहीं आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा. अभी जो दरें तय की गई है वह समझौतों के अनुसार हुई है. कई देश के मंत्री इसे लेकर मुझसे बात करना चाहते हैं. वे अमेरिका के साथ अलग तरीके से कैसे काम कर सकते हैं.”
‘चीन के साथ बातचीत सकारात्मक रही’
जैमीसन ग्रीर ने कहा कि हाल के दिनों में चीन से ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक बातचीत रही. उन्होंने कहा, “हमने कर्मचारी के लेवल पर, मेरे लेवल पर, राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत की है. हम कुछ तकनीकी मुद्दों पर काम कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें : सऊदी अरब में सजा-ए-मौत ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 8 लोग चढ़े सूली, जानें क्यों दी जा रही फांसी