टैरिफ बढ़ाकर क्या ट्रंप ने खुद अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी? एक्सपर्ट्स ने जताया अंदेशा

टैरिफ बढ़ाकर क्या ट्रंप ने खुद अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी? एक्सपर्ट्स ने जताया अंदेशा


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए जवाबी टैरिफ से यूएस की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और इससे वैश्विक स्तर पर मंदी भी आ सकती है. यह बयान अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने गुरुवार को दिया. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए जिंदल ने कहा कि मेरे हिसाब से यह एक खराब फैसला है कि जिसके कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था की गति धीमी होगी और वहां के कंज्यूमरों को अधिक नुकसान पहुंचेगा और इससे ग्लोबल ट्रेड प्रभावित होने के साथ वैश्विक स्तर पर मंदी भी आ सकती है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार सॉल्यूशन ओरिएंटेड है और स्थिति देखकर फैसला लेती है. केंद्र सरकार ने अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर बातचीत करने की भी कोशिश की, लेकिन अमेरिका द्वारा जवाबी टैरिफ लगाया गया. इस फैसले से भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर असर हो सकता है. इससे केवल छोटी अवधि में ही नुकसान होगा. हालांकि, लंबी अवधि में इसका कोई नुकसान नहीं होगा.

आकाश जिंदल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरी दुनिया सम्मान करती है. उनके नेतृत्व में हम आने वाले समय में हम दुनिया के अन्य बड़े देशों के साथ समझौता कर सकते हैं, जिससे भारत के समान के निर्यात के लिए नए रास्ते खुलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ वैश्विक व्यापार और मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू चेन में एक बड़ा बदलाव लाएंगे.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत सहित कई देशों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ से वैश्विक बाजारों में छोटी अवधि के लिए उथल-पुथल का दौर देखने को मिल सकता है. इस टैरिफ का सबसे अधिक असर ऑटो, स्टील और कृषि पर होगा. हालांकि, फार्मा पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया है. ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 26 प्रतिशत, चीन पर 34 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत और यूरोपीय यूनियन पर 20 प्रतिशत के साथ कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

दरअसल, बुधवार को ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया है.  आइये जानते हैं कि किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया गया है-
चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन: 20%, दक्षिण कोरिया : 25%, इंडिया : 26%, वियतनाम : 46%, ताइवान : 32%, जापान : 24%, थाइलैंड : 36%, स्विट्जरलैंड : 31%, इंडोनेशिया : 32%, मलेशिया : 24%, कंबोडिया : 49%, यूनाइटेड किंगडम : 10%, साउथ अफ्रीका : 30%, ब्राजील : 10%, बांग्लादेश : 37%, सिंगापुर : 10%. इजरायल : 17%. फिलिपिंस : 17%, चिले : 10%, ऑस्ट्रेलिया : 10%, पाकिस्तान : 29%, तुर्की : 10%, श्रीलंका : 44%, कोलंबिया : 10% टैरिफ लगाया गया है

ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचे! भारत के इन सेक्टर्स पर नहीं गिरी टैरिफ की गाज, लिस्ट पर डालें एक नजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *