‘ट्रंप और चीन के सामने किया सरेंडर’, कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, लगाए गंभीर आरोप

‘ट्रंप और चीन के सामने किया सरेंडर’, कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, लगाए गंभीर आरोप


Congress blames PM Modi: कांग्रेस ने गुरुवार (5 जून, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता डॉ. अजय कुमार ने कांग्रेस के ‘नरेंदर सरेंडर’ अभियान के तहत चीन से जुड़े मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरेंडर का जो सिलसिला चल रहा है, वो कई साल के अभ्यास के बाद हुआ है.”

कांग्रेस नेता ने चीन को लेकर किया दावा

उन्होंने चीन को लेकर दावा करते हुए कहा कि साल 2014 में जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूला झूल रहे थे, तब चीन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, तब भी इन्होंने कुछ नहीं किया था.”

चीन ब्रह्मपुत्र पर सबसे बड़ा बांध बना रहा है, लेकिन उसकी कोई चर्चा नहीं है- अजय

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी खुलकर चीन का नाम तक नहीं ले पा रहे हैं, वहीं छोटी आंख वाला बयान देकर वो पूर्वोतर को भी बदनाम कर रहे हैं.’’ उनका कहना था कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा है, लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं है, जबकि यह पूरे पूर्वोत्तर की परिस्थिति को बदल देगा. कुमार ने कहा कि इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आ रहा है.

लोकसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस पीएम मोदी पर लगा रहे हैं आरोप

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने ‘सरेंडर’ कर दिया और सैन्य अभियान रोक दिया.

भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर देश और सैन्य बलों का अपमान बताते हुए पलटवार किया है. भाजपा ने बुधवार (4 जून, 2025) को कहा कि लोकसभा में प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आरोप न केवल सशस्त्र बलों और देश का घोर अपमान है, बल्कि यह देशद्रोह से कम नहीं है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *