Trump-Zelensky Clash in US: अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हुई तीखी बहस पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, इस बहस के बाद अमेरिकी सांसदों से लेकर दुनिया के कई देशों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसके अलावा बैठक के बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंधों के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
मामले पर क्या बोले अमेरिकी सांसद
अमेरिकी संसद के कई सदस्यों ने डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की हुई बैठक की खूब आलोचना की है. इस दौरान सीनेट डेमोक्रेट्स ने ट्रंप और वेंस पर रूस को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया. वहीं, सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने कहा, “ट्रंप और वैंस पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं. सीनेट डेमोक्रेट्स आजादी और लोकतंत्र के लिए लड़ने कभी बंद नहीं करेंगे.”
वहीं, नेब्रास्का के रिपब्लिकन प्रतिनिधि डॉन बेकन ने भी इस मीटिंग को अमेरिका की विदेश नीति का बुरा दिन कहते हुए इसकी आलोचना की है. इसके अलावा अमेरिकी संसद के एक प्रतिनिधि ने कहा, “यह व्लादिमीर पुतिन के लिए काफी अच्छा दिन था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उनके सबसे बड़े चमचे हैं.”
रूस ने अधिकारियों ने क्या कहा?
दूसरी ओर रूस के अधिकारियों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का मजाक उड़ाया है. रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने टिप्पणी करते हुए कहा, “यह तो चमत्कार था कि इतनी तीखी बहस के बाद ट्रंप और वेंस ने किसी तरह की शारीरिक लड़ाई नहीं की.”
पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पर जेलेंस्की की तारीफ की और कहा कि उन्हें आज ओवल ऑफिस में करारा तमाचा पड़ा है. उन्होंने जेलेंस्की को कोकेन का क्लाउन भी कहा.
यूक्रेन ने जेलेंस्की की तारीफ की
वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा राष्ट्रपति जेलेंस्की तारीफ करते हुए कहा कि जेलेंस्की के पास सही बात कहने की हिम्मत है. सिबिहा ने कहा, “जेलेंस्की यूक्रेन और स्थायी शांति के लिए खड़े हैं.”
दुनिया के अन्य देशों ने क्या कहा?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि रूस हमलावर है और यूक्रेन के लोग हमले से ग्रस्त पीड़ित हैं. उन्होंने पुर्तगाल में अपनी यात्रा के दौरान कहा कि हमें उन सभी का सम्मान करना चाहिए जो इस लड़ाई को शुरुआत से लड़ रह हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है.
जर्मनी के चासंलर ओलाफ स्कूल्ज ने आश्वासन देते हुए कहा, “यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई और शांति नहीं चाहता है. इसलिए हमें साथ में स्थायी शांति को स्थापित करने के तरीके को ढूंढना होगा.”
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और इसके सहयोगियों के साथ एक सम्मेलन करने की बात कही, जिसमें यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हो सके.
यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद दुनिया में मची हलचल, यूक्रेन को मिला इन देशों का साथ