ट्रंप और मैक्सिको की राष्ट्रपति के बीच हुई टैरिफ को एक महीने तक टालने की डील

ट्रंप और मैक्सिको की राष्ट्रपति के बीच हुई टैरिफ को एक महीने तक टालने की डील


Trump Tariff on Mexico: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी कि उनकी मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बात हुई है. इस दौरान दोनों टैरिफ को फिलहाल एक महीने तक रोकने की बात पर सहमत हो गए. इनका कहना है कि उच्च स्तरीय बातचीत के लिए थोड़ा समय दिया जाए. 

ट्रंप ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक व अन्य मैक्सिकन अधिकारियों के बीच अब इसे लेकर आगे की बातचीत होगी. ट्रंप ने लिखा, एक महीने के लिए टैरिफ को रोकने की बात पर सहमति जताई गई है. इस दौरान हम विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक तथा मैक्सिको के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आगे की बातचीत करेंगे. 

ट्रंप ने मैक्सिको पर लगाया यह आरोप

पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको से आयात पर 25 परसेंट तक टैरिफ लगाने की बात कही थी. इसके जवाब में मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया.

ट्रंप ने इस दौरान आरोप लगाया था कि मेक्सिको ड्रग तस्करी समूहों के साथ जुड़ा हुआ है. शिनबान ने ट्रंप के इस आरोप का खंडन किया. उन्होंने कहा कि यह एक तरह से उनकी बदनामी है. शिनबान ने यह भी कहा कि ड्रग तस्करी से लड़ने और अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए मेक्सिको प्रतिबद्ध है. 

यूएस-मैक्सिको बॉर्डर पर होगी अब सेना की बड़ी तैनाती

ट्रम्प ने बताया कि शिनबान के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान वह यूएस-मैक्सिको सीमा पर 10,000 मैक्सिकन सैनिकों को तैनात करने पर सहमत हुई हैं.  इन सैनिकों को विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में फेंटेनाइल और अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने का काम सौंपा जाएगा, जो सीमा सुरक्षा को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

सैनिकों को दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

उनके फ़ोन कॉल के दौरान राष्ट्रपति शीनबाम ने यूएस-मैक्सिको सीमा पर 10,000 मैक्सिकन सैनिकों को तैनात करने पर सहमति जताई। इन सैनिकों को विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में फेंटेनाइल और अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने का काम सौंपा जाएगा, जो सीमा सुरक्षा को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

ये भी पढ़ें:

क्या ट्रंप की रडार पर आएगा भारत? अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ यह है हिंदुस्तान का ‘ब्रह्मास्त्र’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *