ट्रंप का गोल्फ खेलने का शौक पड़ रहा US को भारी! 13 दिनों में अमेरिकी टैक्सपेयर्स के 156 करोड़ स

ट्रंप का गोल्फ खेलने का शौक पड़ रहा US को भारी! 13 दिनों में अमेरिकी टैक्सपेयर्स के 156 करोड़ स


Trump Golf weekends : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह जुनून अमेरिकी करदाताओं को भारी पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के फ्लोरिडा में गोल्फ वीकेंड्स ने अब तक टैक्सपेयर्स को $18 मिलियन से अधिक का नुकसान पहुंचाया है.

ट्रंप ने अपने कार्यकाल के 48 दिनों में से 13 दिन गोल्फ खेलने में बिताए और इन यात्राओं पर करोड़ों डॉलर खर्च किए गए. आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रपति का यह महंगा शौक सरकारी धन की बर्बादी है, जबकि उनके समर्थक इसे एक व्यक्तिगत पसंद बताते हैं. बता दें कि ट्रंप के स्वामित्व वाले टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में फिलिस्तीन समर्थकों ने शनिवार 08 मार्च,2025 को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दीवारों पर ‘फ्री गाजा’ और ‘गाजा बिक्री के लिए नहीं है’ जैसे नारे लिखे और जमकर तोड़फोड़ भी की.

गोल्फ और ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने 2005 में अपनी किताब “द बेस्ट गोल्फ एडवाइस आई एवर रिसीव्ड” में लिखा था,”मेरे और दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए गोल्फ एक खेल से कहीं ज्यादा है, यह एक जुनून है.” ट्रंप के पास 16 से अधिक गोल्फ कोर्स हैं, जिनमें से अधिकांश संयुक्त राज्य अमेरिका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई में स्थित हैं.

ट्रंप की गोल्फ यात्राओं की लागत
2017 से 2020 में राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल में गोल्फ यात्राओं का कुल खर्च $151.5 मिलियन था. 2019 में सरकारी जवाबदेही कार्यालय (GAO) की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में उनके वीकेंड्स खर्च $18 मिलियन तक पहुंच चुके थे. 2017 में मुद्रास्फीति से पहले, पहली चार यात्राओं की लागत $3.38 मिलियन थी, जो अब और बढ़ गई होगी.

ट्रंप के गोल्फ वीकेंड्स की सुरक्षा व्यवस्था और खर्च
ट्रंप की गोल्फ यात्राओं को सुरक्षा कारणों से अत्यधिक महंगा बताया जाता है.राष्ट्रपति की हवाई यात्रा पर लाखों डॉलर खर्च होते हैं. ट्रंप के वाहनों को C-17 विमानों से लाया जाता है.
 मार-ए-लागो से गोल्फ कोर्स तक जाने के लिए मशीन गन लगी पुलिस नावें जलमार्ग पर गश्त करती हैं. विस्फोटक-सूंघने वाले कुत्तों और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाती है. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष एजेंट और गुप्तचर दल गोल्फ कोर्स पर तैनात रहते हैं.

गोल्फ और राजनीति: ट्रंप का पसंदीदा अड्डा
ट्रंप के गोल्फ कोर्स उनके राजनीतिक एजेंडे के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थान बन चुके हैं. 8 मार्च, 2025 को जब फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं ने उनके स्कॉटिश गोल्फ रिसॉर्ट में तोड़फोड़ की, उसी दिन वे फ्लोरिडा में गोल्फ खेल रहे थे. ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में हत्या के प्रयास से बचने के बाद भी उन्होंने गोल्फ खेलना जारी रखा.

ट्रंप की आलोचना और बचाव
मैरी ट्रंप (ट्रंप की भतीजी) ने कहा, “ट्रंप अपनी संपत्ति के साथ दुनिया में कहीं भी जा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना समय न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ कोर्स में बिताना चुना.” वहीं, डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाते हुए पूछा है, राष्ट्रपति की छुट्टियों का खर्च करदाताओं को क्यों उठाना पड़ रहा है? इतनी सुरक्षा और सैन्य संसाधनों का उपयोग क्या उचित है? क्या यह सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं है?”

ट्रंप समर्थक क्या कहते हैं?
दरअसल, ट्रंप समर्थकों का कहना है, “गोल्फ एक स्वस्थ गतिविधि है और राष्ट्रपति को भी आराम की जरूरत होती है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गोल्फ खेलते थे, लेकिन मीडिया ने उन्हें निशाना नहीं बनाया. गोल्फ ट्रंप की निजी रुचि है, जिसे उनके समर्थक भी पसंद करते हैं.”

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *