ट्रंप का ‘टैरिफ बम’, 14 देशों पर लगाया 40% तक का भारी भरकम टैक्स, दी चेतावनी

ट्रंप का ‘टैरिफ बम’, 14 देशों पर लगाया 40% तक का भारी भरकम टैक्स, दी चेतावनी


New US Tariffs 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (8 जुलाई, 2025) को 14 देशों पर नए व्यापारिक टैक्स (टैरिफ) लगाने का एलान किया है. सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत शुल्क म्यांमार और लाओस पर लगाया गया है. ये नए नियम 1 अगस्त से लागू होंगे.

ट्रंप ने इन टैरिफ की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी. उन्होंने बताया कि इस फैसले से जुड़े आधिकारिक पत्र सभी देशों के नेताओं को भेजे जा चुके हैं. ट्रंप ने इसे टैरिफ लेटर्स की एक नई लहर बताया.

ट्रंप ने 14 देशों की दी ये चेतावनी

ट्रंप ने 14 देशों को भेजे गए आधिकारिक पत्रों में सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर वे बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिका पर टैरिफ (शुल्क) बढ़ाते हैं तो अमेरिका भी उतना ही टैक्स और ज्यादा जोड़ देगा. उन्होंने साफ तौर पर लिखा, “अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए तो आपने जितना प्रतिशत बढ़ाया होगा, हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे.”

ट्रंप ने बताया अमेरिका के लिए टैरिफ क्यों जरूरी

उन्होंने यह भी कहा कि ये नए टैरिफ जरूरी हैं ताकि उन सालों पुरानी गलत नीतियों को सुधारा जा सके जिनमें अमेरिका पर भारी व्यापार घाटा (Trade Deficit) थोप दिया गया था. ट्रंप के मुताबिक, इन नीतियों में टैरिफ और गैर-टैरिफ अड़चनें दोनों शामिल रही हैं. ट्रंप ने कहा, “अमेरिका पर पड़ा यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है.” 

ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया को सबसे पहले क्यों चुना?

जब व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट से पूछा गया कि इन दोनों देशों को सबसे पहले क्यों चुना गया तो उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रपति का विशेषाधिकार है. उन्होंने वही देश चुने जिन्हें वह उचित समझते हैं.” कैरोलाइन ने आगे यह भी बताया कि ट्रंप प्रशासन कई अन्य व्यापारिक साझेदारों के साथ समझौते को अंतिम रूप देने के करीब है. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति चाहते हैं कि ये सौदे अमेरिका के लिए सबसे बेहतर साबित हों.”

किन देशों पर कितना टैक्स?

1. म्यांमार- 40%
2. लाओ पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस)- 40%
3. कंबोडिया- 36%
4. थाईलैंड- 36%
5. बांग्लादेश- 35%
6. सर्बिया- 35%
7. इंडोनेशिया- 32%
8. दक्षिण अफ्रीका- 30%
9. बोस्निया और हर्जेगोविना- 30%
10. जापान- 25%
11. कजाखस्तान- 25%
12. मलेशिया- 25%
13. दक्षिण कोरिया- 25%
14. ट्यूनिशिया- 25%

ये भी पढ़ें-

जापान और साउथ कोरिया पर चली ट्रंप के टैरिफ की तलवार, भेजा 25 परसेंट टैक्स का लेटर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *