Share Market Today: भारत से आने वाले सामानों पर 20-25 परसेंट टैरिफ लगाए जाने की ट्रंप की धमकी का असर आज शेयर बाजार में नहीं देखने को मिला. शेयर बाजार ने आज दमदार शुरुआत की. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 256 अंकों की उछाल के साथ 81594 पर खुला. जबकि 69 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ एनएसई का निफ्टी-50 24980 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.
फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो की मूल कंपनी) और हुंडई मोटर कंपनी की पहली तिमाही के नतीजों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी. इसके अलावा, भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ भी आज से खुल गया है. इश्यू का साइज 1,300 करोड़ रुपये है. कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 1201 करोड़ रुपये जुटाए.
एशियाई बाजार का मिला-जुला रूख
बुधवार को एशियाई बाजारों का मिला-जुला रूख देखने को मिला क्योंकि यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से शुक्रवार को कई बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स पर टैरिफ लगाने की समयसीमा में और देरी नहीं की जाएगी. इस बीच, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.12 परसेंट नीचे रहा, जबकि टॉपिक्स 0.1 परसेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.48 परसेंट और और स्मॉल-कैप कोस्डैक में 0.42 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, हांगकांग के हैंग सेंग में 0.15 परसेंट की गिरावट आई और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.33 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई.
अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
अमेरिकी शेयर सूचकांकों से जुड़े वायदा में बुधवार को कारोबार के दौरान कोई बदलाव नहीं आया क्योंकि निवेशकों को ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार है और साथ ही निवेशक जून तिमाही के नतीजों का विश्लेषण करने में लगे हुए हैं. S&P 500 इंडेक्स में वायदा सौदों में 0.1 परसेंट से भी कम उछाल आया, जबकि नैस्डैक 100 वायदा ने 0.1 परसेंट की बढ़त हासिल की. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 23 अंक तक टूट गया.
अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतें
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक (DXY) बुधवार सुबह 0.21 परसेंट की गिरावट के साथ 98.72 पर कारोबार करता नजर आया. यह इंडेक्स छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी का आकलन करता है. इस बास्केट में ब्रिटिश पाउंड, यूरो, स्वीडिश क्रोना, जापानी येन, स्विस फ्रैंक जैसी करेंसीज हैं. 30 जुलाई को रुपया 0.16 परसेंट की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 86.81 पर बंद हुआ.
बुधवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई. WTI क्रूड की कीमतें 0.05 परसेंट बढ़कर 69.24 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.12 परसेंट की बढ़त के साथ 72.60 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया.
ये भी पढ़ें: