Elon Musk On One Big Beautiful Bill: अमेरिकी सीनेट जैसे-जैसे व्हाइट हाउस के बड़े टैक्स और आव्रजन एजेंडे पर मतदान के करीब पहुंच रही है, टेक बिलेनियर एलन मस्क की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नाराजगी और बढ़ती जा रही है. वो अमेरिकी राष्ट्रपति के वन बिग ब्यूटीफुल बिल की लगातार आलोचना कर रहे हैं.
मस्क ने सरकार के इस बिल का समर्थन करने वालों सांसदों को पद से हटाने की धमकी दी है, जिससे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में कटौती होने और अमेरिकी लोन में 3 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सीनेट में सोमवार (30 जून, 2025) को सांसद संशोधन वोटों के मैराथन सत्र में उलझे रहे, क्योंकि रिपब्लिकन वन बिग ब्यूटीफुल बिल को पारित करने की मांग कर रहे थे, जो 2017 में पारित डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कटौती के मामले को आगे बढ़ाएगा.
एलन मस्क ने अमेरिकी सांसदों को दी धमकी
एलन मस्क ने मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के हर सदस्य जिसने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान चलाया और फिर तुरंत इतिहास में सबसे बड़ी लोन वृद्धि के लिए मतदान किया, उन्हें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए.” साथ ही उन्होंने कहा, “अगर यह इस धरती पर मेरा आखिरी काम है तो वे अगले साल अपना प्राथमिक चुनाव हार जाएंगे.”
मस्क ने नई पार्टी बनाने की दी धमकी
अमेरिकी टेक बिलेनियर ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर सांसद सीनेट में ट्रंप के खर्च विधेयक को पारित कर देते हैं तो वह डेमोक्रेट-रिपब्लिकन पार्टी के विकल्प के रूप में एक नई पार्टी ‘द अमेरिकन पार्टी’ लॉन्च करेंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर यह पागलपन भरा व्यय विधेयक पारित हो जाता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा. हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की आवश्यकता है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो.”
क्या है डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल ?
डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल उनके पहले कार्यकाल की समाप्त हो रही टैक्स कटौती को $4.5 ट्रिलियन तक बढ़ाए, सैन्य खर्च को बढ़ाए और अभूतपूर्व सामूहिक निर्वासन और बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए उनकी योजनाओं को फंड करे. हालांकि, 2026 के मध्यावधि कांग्रेस चुनावों पर नजर रखने वाले सीनेटर की बचत को लेकर अलग-अलग राय हैं, क्योंकि इससे लाखों सबसे गरीब अमेरिकियों से सब्सिडी वाली स्वास्थ्य देखभाल में लगभग $1 ट्रिलियन की कमी आएगी और एक दशक में देश के पहले से ही बढ़ते बजट घाटे में $3.3 ट्रिलियन और बढ़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: