ट्रंप के ‘विशेष दूत’ सर्जियो गोर का टैरिफ पर पहला रिएक्शन, कहा- ‘भारत के साथ समझौते से बहुत दूर

ट्रंप के ‘विशेष दूत’ सर्जियो गोर का टैरिफ पर पहला रिएक्शन, कहा- ‘भारत के साथ समझौते से बहुत दूर


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है. इस बीच सर्जियो गोर ने गुरुवार (11 सितंबर 2025) को कहा कि भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर पैदा हुआ तनाव कुछ ही हफ्तों में सुलझ जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर दोनों देश बहुत दूर नहीं हैं.

भारत को लेकर क्या बोले सर्जियो गोर?

न्यज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सर्जियो गोर ने कहा, भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जिसका भविष्य इस क्षेत्र को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाएगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सशक्त नेतृत्व में मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी में अमेरिका के हित को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.उन्होंने कहा, “भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बहुत जरूरी है. यह हमारे राष्ट्रों के साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने का एक हिस्सा बनाती है.”

भारत और चीन पर लगाए गए टैरिफ में अंतर क्यों?

सीनेट की विदेश संबंध समिति ने सर्जियो गोर से डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉल‍िसी को लेकर कई सवाल पूछे गए. इसमें चीन और भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी सवाल थे. भारत और चीन पर अलग-अलग टैरिफ लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम अपने दोस्तों के लिए अलग-अलग मानक तय करते हैं. दूसरे देशों की तुलना में हम भारत से ज्यादा उम्मीद करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी में गहरी दोस्ती है.”

ट्रंप का करीबी होंगे भारत में अमेरिका का नए राजदूत

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि वह ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस’ के निदेशक गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के साथ-साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित कर रहे हैं. सर्जियो गोर को अपना अच्छा मित्र बताते हुए ट्रंप ने कहा था, ‘‘विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए यह महत्वपूर्ण है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं कि वह मेरे एजेंडे को पूरा करेगा और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करेगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *