US Tariff War: अमेरिका मंगलवार (04 मार्च, 2025) से टैरिफ लागू कर देगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की थी. हालांकि अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि 25 प्रतिशत लेवल पर ड्यूटी लगाई जाएगी कि नहीं, इसका फैसला डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. इन सब के बीच भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल वॉशिंगटन के लिए रवाना हो चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, ‘कल रात बड़ी होगी. मैं इसे वैसे ही बताऊंगा जैसा कि यह है!’ रविवार (02 मार्च, 2025) को अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने सीबीएस न्यूज को बताया कि मेक्सिको ने चीन पर अमेरिका के समान ही टैरिफ लगाने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर कनाडा भी ऐसा ही करता है तो यह एक बहुत अच्छी शुरुआत होगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू की नई जांच
ट्रंप ने इम्पोर्टेड लकड़ी के मामले में एक नई जांच शुरू की है जिसकी वजह से अतिरिक्त शुल्क लग सकते हैं और व्यापारिक तनाव और बढ़ सकता है. वहीं, कॉमर्स सचिव होवार्ड लुटनिक ने फॉक्स न्यूज के संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स पर कहा, “वह अभी इस बारे में सोच रहे हैं कि वह मेक्सिको और कनाडा के साथ किस तरह का टैरिफ लगाना है और यह एक अस्थिर स्थिति है.” उन्होंने दोहराया कि टैरिफ लगाए जाएंगे, लेकिन राष्ट्रपति और उनकी टीम की ओर से अंतिम समय में बातचीत के लिए जगह छोड़ी गई है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की भी उम्मीद है, जब तक कि चीन फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाता. वाणिज्य सचिव के बयानों से ट्रंप प्रशासन की ओर से पहला संकेत मिलता है कि वह मैक्सिको से सभी आयातों और कनाडा से गैर-ऊर्जा आयातों पर 25% टैरिफ की धमकी पर पुनर्विचार कर सकता है.
‘नहीं रुकेगा टैरिफ प्लान’
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले 2 अप्रैल की समय सीमा की बात कहकर भ्रम फैला दिया था लेकिन बाद में 4 मार्च की समयसीमा की घोषणा की और मंगलवार को चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा की. रिपोर्टर ने उनसे पूछा भी था कि क्या टैरिफ रोक आगे बढ़ाया जा सकता है तो ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा था कि वो टैरिफ नहीं रोक रहे, बिल्कुल नहीं.
पीयूष गोयल वॉशिंगटन के लिए रवाना
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की अगर मानें तो वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 03 मार्च, 2025 को बिजनेस से संबंधित बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि गोयल का ये दौरा अचानक हुआ है. वो 8 मार्च तक पहले से तय बैठकों को रद्द करके गए हैं.
ये भी पढ़ें: NATO, यूएन और वर्ल्ड बैंक से बाहर निकलेगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप के करीबियों ने कर दिया इशारा