ट्रंप ने बदल डाला ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम, अब कहलाएगी ‘अमेरिका की खाड़ी’!

ट्रंप ने बदल डाला ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम, अब कहलाएगी ‘अमेरिका की खाड़ी’!


Gulf Of America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 9 फरवरी को अब ‘गल्फ ऑफ अमेरिका डे’ मनाया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर अमेरिकी आंतरिक मामलों के सचिव डग बर्गम को 30 दिनों में नाम बदलने के आदेश दिए हैं. 

गल्फ ऑफ अमेरिका में क्या-क्या शामिल है?

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में ये स्पष्ट कहा गया है, ‘गल्फ में यूएस कॉन्टिनेंटल शेल्फ एरिया (नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ,नॉर्थ वेस्ट ) जिसमें टेक्सास, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा, फ्लोरिडा और मैक्सिको से लगा बॉर्डर एरिया भी शामिल है. ये क्षेत्र पहले मैक्सिको की खाड़ी के नाम से जाना जाता था, जिसे अब गल्फ ऑफ अमेरिका कहा जाएगा. हमारे समय में विकसित हो रहे अमेरिका के लिए ये काफी महत्वपूर्ण है, ये अमेरिका की महत्वपूर्ण संपत्ति है.”

नाम बदलने को ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक काम

ट्रंप ने एयर फोर्स वन में उड़ान भरते समय पाम बीच, फ्लोरिडा, न्यू ऑरलियन्स और सुपर बॉल एलआईएक्स को गल्फ का हिस्सा बताया. Fox5 DC की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ” हमने अमेरिका के इतिहास में बड़ा ही ऐतिहासिक काम किया है, जो अमेरिकी नागरिकों की भलाई के लिए है. ये हमारे महान देश के लिए बहुत जरूरी था. उन्होंने आगे कहा, ” हमें एक साथ आना चाहिए और इस ऐतिहासिक क्षण को मिलकर मनाना चाहिए.” 

ट्रंप के इस आदेश के बाद अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ की जगह अब ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अमेरिकी आंतरिक मामलों के सचिव डग बर्मन को 30 दिन के अंदर आदेश को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने आम लोगों से भी ‘गल्फ ऑफर अमेरिका डे’ को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम और एक्टिविटी करने की अपील की है, ताकि इसे प्रमोट किया जा सके.

ये भी पढ़े:

Aero India 2025: एयरो इंडिया 2025 में एक साथ आसमान में गरजे रूस और अमेरिका के फाइटर जेट, दुनिया ने देखी भारत की ताकत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *