अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने भारत पर भारी मात्रा में रूस से तेल खरीदने और उसे बड़े मुनाफे पर बेचने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि भारत ना केवल रुस से तेल खरीदता है, बल्कि उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है.
ट्रंप ने कहा, “भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है. इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को काफी बढ़ाने जा रहा हूं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने की घोषणा की थी. एक अगस्त की समयसीमा से पहले ट्रंप ने भारत पर इतना टैरिफ लगाया. अमेरिकी की ओर से पिछले हफ्ते जारी आदेश के अनुसार भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगेगा. हालांकि रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीद को लेकर घोषित अतिरिक्त जुर्माने का इस आदेश में जिक्र नहीं है.
ट्रंप के टैरिफ के जवाब में भारत ने कहा कि देशहित में संभव कार्रवाई की जाएगी. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूएस से बात 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर हुई है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)