Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में एक नया मोड़ सामने आया है. अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बड़ा खुलासा किया है. रॉयटर्स ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले दो दिनों में ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारने का प्लान बना लिया था, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री को इस योजना को अमल में लाने से रोक दिया.
इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच तेहरान को सख्त चेतावनी दी थी. ट्रंप ने तेहरान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर ईरान ने किसी भी तरह से अमेरिकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की या नुकसान पहुंचा दिया तो उसके बाद अमेरिका की सेना पूरी ताकत के साथ ईरान पर हमला करेगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी थी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अगर ईरान किसी भी तरह हम पर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना उस पर इस तरीके से हमला करेगी जैसे उसने पहले कभी नहीं देखा होगा.” उन्होंने यह भी कहा, “मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष का राजनयिक समाधान संभव है. हालांकि, हम ईरान और इजरायल के बीच आसानी के से एक समझौता कर सकते हैं और इस संघर्ष को खत्म कर सकते हैं.”
(यह ब्रेकिंग खबर है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)