ठग से ही ठगी, कानपुर में सामने आया हैरान करने वाला मामला, युवक ने स्कैमर को लगाई चपत

ठग से ही ठगी, कानपुर में सामने आया हैरान करने वाला मामला, युवक ने स्कैमर को लगाई चपत



<p style="text-align: justify;">Cyber Crime के मामलों में अकसर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाते हैं, लेकिन कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने ठग को ही ठग लिया. ठग ने सरकारी अधिकारी बनकर युवक से संपर्क किया था. एक झूठे मामले को निपटाने के लिए उसने युवक से 16 हजार रुपये की मांग की. युवक ने होशियारी दिखाते हुए ठग को पैसे देने की बजाय उससे ही पैसे ले लिए. आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसी महीने का है मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 मार्च को भूपेंद्र नामक युवक के पास एक स्कैमर की कॉल आई. स्कैमर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और भूपेंद्र को कहा कि किसी लड़की ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. भूपेंद्र को डराने के लिए स्कैमर ने कुछ एडिटेड फोटो और वीडियो भी भेजे. स्कैमर ने कहा कि इस मामले को निपटाने के लिए 16,000 रुपये लगेंगे. यह सुनकर भूपेंद्र को कुछ शक हुआ और उन्होंने ठग को उसी की भाषा में जवाब देने की योजना बनाई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठग से ऐसे की गई ठगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भूपेंद्र ने ठग को कहा कि उनके पास सोने की एक चेन है, जिसे बेचकर वह पैसों का इंतजाम कर देंगे, लेकिन इस घटना का उसके घर वालों को पता नहीं चलना चाहिए. भूपेंद्र ने कहा कि वो चेन बेचकर लोन लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए 3,000 रुपये लगेंगे. ठग भूपेंद्र की बातों में आ गया और उसने 3,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भूपेंद्र ने अपने दोस्त को ज्वेलर बनाकर ठग से बात करवाई और दो बार में कुल 7,000 रुपये और ट्रांसफर करवा लिए. इस तरह उन्होंने स्कैमर से कुल 10,000 रुपये ठग लिए. जब स्कैमर को ठगी का पता चला तो उसने भूपेंद्र से पैसे वापस देने की मांग की. भूपेंद्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है और कहा है कि ठग से ठगे गए पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर देंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अनलिमिटेड डेटा की यूजर ने बजाई बैंड, कर ली 281GB डेटा की खपत, कंपनी ने अकाउंट किया ब्लॉक" href="https://www.abplive.com/technology/us-mobile-blocked-user-for-using-281-gb-data-on-its-truly-unlimited-plan-2905411" target="_self">अनलिमिटेड डेटा की यूजर ने बजाई बैंड, कर ली 281GB डेटा की खपत, कंपनी ने अकाउंट किया ब्लॉक</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *