डाउन हुआ WhatsApp, हजारों यूजर्स ने की शिकायत, मैसेज भेजने और स्टेटस लगाने में आ रही दिक्कत

डाउन हुआ WhatsApp, हजारों यूजर्स ने की शिकायत, मैसेज भेजने और स्टेटस लगाने में आ रही दिक्कत


सोशल मैसेजिंग WhatsApp शनिवार (12 अप्रैल,2025) को हजारों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था. कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शनिवार शाम 5:22 बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 597 शिकायतें दर्ज की गईं.

डाउनडिटेक्टर के अनुसार इन शिकायतों में से 85 फीसदी शिकायतें संदेश भेजने से जुड़ी हुई थीं. इतना ही नहीं 12 प्रतिशत लोगों को ऐप में और 3 परसेंट लोगों को लॉगिन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

WhatsApp के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी की. एक यूजर ने इस बारे में पोस्ट करते हुए सवाल किया कि क्या WhatsApp डाउन है, क्योंकि मैं स्टेटस लगाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ये अपलोड नहीं हो पा रहा है. यूजर ने इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड पेडिंग लिखा साफ नजर आ रहा है.

एक अन्य यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि क्या ये मेरा साथ ही हो रहा है या आप लोगों को भी WhatsApp पर स्टेटस लगाने में दिक्कत आ रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या WhatsApp डाउन है? मुझे मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है. क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है?

WhatsApp डाउन होने की शिकायत की बात करें तो कई लोगों को लॉग इन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, WhatsApp डाउन होने की शिकायतों पर फिलहाल मेटा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. इसी तरह की कुछ शिकायतें यूजर्स की ओर से इंस्टाग्राम और फेसबुक को भी लेकर की गई हैं. गौरतलब है कि इन तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का स्वामित्व मेटा के पास है.

ये भी पढ़ें:

अब गर्मी से राहत पाना हुआ आसान, यहां 35% से भी ज्यादा सस्ते मिल रहे Air Coolers



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *